आदमपुर,
आदमपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को विभाग का गुणवत्ता पथ संचलन निकाला गया। जिसमें पूर्ण गणवेश में स्वंयसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर भाग लिया। पथ संचलन के साथ आदमपुर में 2 दिवसीय गुणवत्ता संचलन शिविर का समापन हुआ। इसमें 15 से 35 वर्ष के करीब 145 स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। एक लय में घोष की ताल पर एक साथ उठते कदम, घोष दंड के संकेतों से पूरी कतार पर नियंत्रण और समय की पाबंदी देख लोग आश्चर्य चकित हो गए। राष्ट्र घोष की ध्वनि ने शहर वासियों में जोश भर दिया, जहां-जहां से भी संचलन निकला पूरे रास्ते में माहौल वंदे मातरम, भारत माता की जय, राष्ट्र भक्ति के उद्घोषों से गूंज उठा। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
समापन पर प्रांत प्रचारक विजय कुमार ने कहा कि कदम से कदम मिलाकर चलना, यह हमारा संस्कार है। वेदों में भी कहा गया है कि साथ में चलते हुए साथ में बैठकर विचार करते हुए साथ में कर्म करने के लिए जो समूह प्रबुद्ध होता है, वो हमेशा विजय हासिल करता है। पूर्व काल में देवताओं ने भी जो विजय प्राप्त की, वो साथ में मिलकर काम करने से की। कदम से कदम मिलाकर साथ चलने से एक दूसरे के प्रति आत्मीयता का भाव जाग्रत होता है। संचलन तो एक माध्यम है, मूल उद्देश्य तो कदम से कदम मिलाते हुए हमारे ह्रदय से ह्रदय मिलें और साथ मिलकर समाज व राष्ट्र निर्माण का कार्य करें। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
उन्होंने कहा कि 1925 में संघ की 1 घंटे लगने वाली शाखा की स्थापना हुई। वह संघ का मूल आधार है। पिछले 93 वर्ष में संघ में समय-समय पर अनेक परिवर्तन हुए, लेकिन शाखा के कार्यक्रमों में कोई परिवर्तन की आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि शाखा व्यक्ति निर्माण का तंत्र है। संघ की प्रेरणा से चलने वाले अनेक संगठनों में समाज के बंधुओं को सक्रिय करने का कार्य सतत् चल रहा है। आनंद मोहन ऐलावादी ने कहा कि स्वयंसेवक का आचरण उत्कृष्ट हो समाज के लोग स्वयंसेवक का अनुशरण करते हैं। अनुशासन व समय प्रबंधन स्वयंसेवक से सीखा जा सकता है। आर.एस.एस. में समरसता अनेकता में एकता के दर्शन होते हैं।
इस मौके पर विभाग कार्यवाह बजरंग फतेहाबाद, जिला संघ चालक सुशील सदलपुरियां, जिला प्रचारक विक्रांत, मुनीष ऐलावादी, मांगेराम सिंगला,प्रमोद गर्ग, कर्णसिंह राणोलिया, महेंद्र भादू, एच.सी. गोयल, चंद्रशेखर शर्मा, बंसीलाल मोहब्बतपुर, पवन गहलोत, सुनील आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे