हिसार

गौसेवार्थ आश्रम में रक्तदान व चिकित्सा शिविर का आयोजन, 85 यूनिट रक्त एकत्रित

रक्तदान परोपकार के साथ-साथ जीवन दान भी देता है : सुखदेवानंद

हिसार,
रक्तदान महादान होता है और इससे किसी को जीवनदान मिलता है। हमारे द्वारा दी गई रक्त की हर बूंद परोपकार का भी संदेश देती है। हमें रक्तदान की प्रेरणा जन-जन तक पहुंचानी चाहिए क्योंकि हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी को नया जीवन प्रदान करता है। साथ ही हमें असाध्य रोगों से भी बचाता है। इसलिए हमें समय-समय पर निसंकोच होकर रक्तदान करना चाहिए।
यह बात श्री 108 महंत सुखदेवानंद महाराज ने निकटवर्ती गांव हिंदवान में स्थित निर्माणाधीन गुरु गोरखनाथ अखाड़ा के प्रांगण में ब्रह्मलीन गुरुदेव श्रीश्री 1008 ओमानंद महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित रक्तदान शिविर व फ्री मेडिकल कैंप में उपस्थित गांववासियों को संबोधित करते हुए कही। रक्तदान शिविर से पूर्व परम श्रद्धेय साध्वी कमलानंद महाराज व जगदीश दादरवाल ने रिबन काटकर शिविर की शुरूआत की। महंत सुखदेवानंद महाराज ने कहा कि रक्तदान को लेकर अब लोग जागरुक हो रहे हैं लेकिन काफी लोगों में अभी भी कई प्रकार की भ्रांतियां हैं जिसे हमें दूर करना है। रक्तदान करने से रक्तदान करने वाले को रक्तचाप, अनिद्रा, ब्लड का उचित संचार, कॉलेस्ट्राल आदि में लाभ मिलता है। इस रक्तदान शिविर में लगभग 85 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इसके अलावा मेडिकल कैंप में जरूरतमंदों की निशुल्क जांच के साथ दवाइयां भी वितरित की गई। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस मौके पर महंत स्वामी सुखदेवानंद महाराज जी, साध्वी कमलानंद महाराज व गांववासियों ने आए चिकित्सकों को स्मृद्धि चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर समाजसेवी सुंदरपाल सोनी किरतान वाले के अलावा सरपंच साधुराम, पृथ्वी सिंह पूर्व सरपंच, राजेन्द्र झाझडिय़ा हिंदवान, रत्न सिंह सिंगड, विनोद टाक, जिले सिंह रेस्प्वाल, रामप्रसाद प्रधान, रामेश्वर खुंडिया, किरोड़ी कड़वासर, विनोद खरडिया, जयवीर टाक, सुंदर खरडिया, सोनू पूनिया, राजेश जाखड़, कश्मीर खुंडिया, डॉ. सुखबीर, भूप दादरवाल, सुंदर नायक, बलराज बलौदा, सेठ चन्द्रभान, अनूप पूनिया, प्रताप सिंह रेस्प्वाल इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत आए अतिथियों व उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related posts

….मैं नचना श्याम दे नाल आज मैनु नच लेन दे

Jeewan Aadhar Editor Desk

18 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

दो जोड़ों ने किया सफल विवाह को सार्थक, दहेज में नहीं ली फूटी कौड़ी