हिसार

एसएसई टकराव की स्थिति उत्पन्न कर रहे : यूनियन

एसएसईसेक्टर 27-28 (टीएस) के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन की (टीएस) सब यूनिट के बैनर तले एसएसई सेक्टर 27-28 (टीएस) सब यूनिट के भेदभावपूर्ण रवैये से क्षुब्ध बिजली कर्मचारियों ने आज लगातार चौथे अपना आंदोलन जारी रखा। कर्मचारियों ने टीएस कार्यालय विद्युत सदन के समक्ष सामने एसएसई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान राजबीर फौजी ने की जबकि संचालन यूनिट सचिव अशोक सैनी ने किया।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य उपप्रधान जगमिंद्र पूनिया व सर्कल सचिव दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि एसएसई कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने की बजाय टकराव की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी सभी सब स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, सब स्टेशनों पर चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए चौकीदारों की नियुक्ति करने, टीएल गैंग व सब स्टेशन जेई की ड्यूटी बारे लिखित में आदेश जारी करने, जेई इंचार्ज द्वारा दिए गए एस्टीमेट व बिल का समय पर भुगतान करना, कर्मचारियों को प्रताडि़त करने की कार्यवाही पर रोक लगाना, कैंट में स्थित बिजली निगम कालोनी की सडक़ों की मुरम्मत करवाने, सब स्टेशनों की शटडाऊन व ब्रेक डाऊन को लेकर गाड़ी का प्रबंध करना आदि मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। यह सभी मांगें निगम हित में हैं, लेकिन अधिकारी निगम हित की बजाय ठेकेदारों के हितों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर 15 मार्च को भी प्रात: 9:30 बजे टीएस कार्यालय विद्युत सदन में एसएसई के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन को सुरेश रोहिल्ला, रमेश मोर, संदीप सिवाच, अनिल बागड़ी, राजेश जांगड़ा, रविंद्र बिश्नोई, सुरेंद्र फौजी, अनिल कुमार, जयकुमार, राजबीर सिंह, जसबीर, सतीश कुमार, विनोद सैनी, प्रदीप कुमार, प्रताप सिंह, अश्वनी कुमार, महंगा सिंह, त्रिलोक शर्मा, राजेश कुमार व कृष्ण लाडवा आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

Related posts

24 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

महामारी की कठिन परिस्थिती से देश को संत समाज निकाले बाहर—स्वामी सदानंद जी महाराज

पापा ने मोबाइल दिया पढ़ने के लिए.. बच्चों का ध्यान गेम्स व टिकटॉक में