हिसार

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : उपायुक्त ने बैंकों एवं रिलायंस कंपनी प्रतिनिधि को किसानों की लंबित

मुआवजा राशि शीघ्र मुहैया करवाने के दिए निर्देश

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने विभिन्न बैंकों एवं रिलायंस कंपनी प्रतिनिधि को आपसी तालमेल करते हुए किसानों की लंबित मुआवजा राशि शीघ्र मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं।
वे मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित किसानों की लंबित मुआवजा राशि को लेकर अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने बीमा कंपनी के प्रतिनिधि राजशेखर एवं एलडीएम विजय कुमार को हिदायत दी कि वे बिना किसी देरी के संबंधित किसानों को मुआवजा राशि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। एसबीआई जनरल इंश्योरेंश कंपनी की मुआवजा राशि से संबंधित 25 व रिलायंस जनरल इंश्योरेंश कंपनी की पांच शिकायतें लंबित हैं। उन्होंने बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि वे निर्धारित मापंदडों के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरूद्घ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. विनोद कुमार फोगाट ने बताया कि बीमा कंपनी का खंड एवं जिला मुख्यालय पर कार्यालय एवं टेलीफोन होना चाहिए, ताकि किसान अपनी बीमा संबंधी शिकायतों का निपटारा करवा सके। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से डॉ. प्रवीन मंडल, सरिता उपस्थित थी।

Related posts

महिलाएं किसी भी क्षेत्र में नहीं है कम, मजबूत होकर लें जिंदगी के फैसले : संतोष कुमारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार को गेहूं खरीद पर किसानों को 200 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए : बजरंग गर्ग

5 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम