हिसार

सेवानिवृत्त बीडीपीओ एडी महता का निधन

हिसार,
पटेल नगर आठ मरला कालोनी निवासी सेवानिवृत खंड विकास अधिकारी एडी महता का निधन हो गया है। उनके पुत्रों नगर परिषद सचिव राजेश महता, आरोग्य हेल्थ सेंटर के संचालक नरेश महत्ता, एचएयू के कार्यकारी अभियंता सुरेन्द मोहन महता व आदर्श महता ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और पिछले सप्ताह से उपचार के लिए दिल्ली मैक्स हस्पताल में भर्ती थे। मृदभाषी एडी महता 86 वर्ष के थे और बहुत ही धार्मिक विचारों के व मिलनसार प्रवृत्ति के समाजसेवा में अग्रणी व्यक्ति थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। एडी महता के निधन पर बीजेपी जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र सिंह, मेयर गौतम सरदाना, सुभाष ढीगड़ा के अलावा शहर की सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शोक जताया है।

Related posts

पुलिस ने की विनोद पानू उर्फ काना की गिरफ्तारी की पुष्टि, जीवन आधार न्यूज पोर्टल की खबर पर लगी मोहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

23 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

जारों लोग बने सैन्य शौर्य के गवाह..उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने भी किया सैन्य प्रदर्शनी का अवलोकन