हिसार

आदमपुर में मास्क न लगाने पर पुलिस ने काटे चालान

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के बाजारों में रविवार को बिना मास्क लगाए जाने वालों पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए कई लोगों के चालान किए। पुलिस की इस टीम को देख लोगों में अफरा तफरी मची रही। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को फेलने से रोकने के लिए लोगों को मास्क लगाने की बात कही गई है और नियमों की अवहेलना करने पर लोगों के चालान काटे जा रहे है। जिसमें कुछ लोग अभी भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने मास्क न लगाने वाले लोगों को आड़े हाथों लेते हुए उनके चालान किए।

पुलिस ने बोगा मंडी, लेडिज मार्कीट, क्रांति चौक व मेन बाजार आदि बाजारों में जांच अभियान चलाकर लोगों को बिना मास्क लगाए घूमने पर चालान किया। पुलिस की कार्रवाई को देख लोगों में अफरा तफरी मच गई और कुछ लोग अन्य रास्तों से निकलते नजर आए। पुलिस कर्मी मनोज कुमार ने बताया कि अनेक लोगों के चालान किए गए हैं और आगे भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिना मास्क पहनने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी गई।

Related posts

सुपर कम्प्यूटर की तरह देश को सुपर गाय की जरुरत: डा. विजय भटकर

हकृवि के एबिक सेंटर में दूसरी पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

मुक्तिधाम मुकाम के लिए 28 को जाएगी विशेष बस : विकास जांगू

Jeewan Aadhar Editor Desk