हिसार,
राजगढ़ रोड स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण परिषद्, नई दिल्ली ने उच्चतर शिक्षा में इनके सराहनीय योगदान को देखते हुए डा. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड से नवाजा गया है। राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कुसुम सैनी ने खुशी जताते हुए डॉ. सतीश कुमार को बधाई दी।
प्राचार्या डा. कुसुम सैनी ने कहा कि इस तरह के अवॉर्ड मिलने से जहां प्रेरणा मिलती है वहीं राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का गौरव बढ़ा है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. रमेश आर्य ने बताया कि डा. सतीश कुमार रक्षा अध्ययन विषय में एक दर्जन से अधिक पुस्तकों का लेखन और संपादन कर चुके हैं। इससे पहले भी इनको राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड मिल चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के चेयरमैन डॉ. एसके सिंहमार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं सराहनीय योगदान देने वाले, पुस्तक लेखन कार्य, उत्कृष्ट शोध कार्य करने वाले शोधार्थियों तथा प्राध्यापकों को ये अवार्ड प्रदान किया जाता है।
इस मौके पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं कामर्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमेश आर्य, भूगोल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर कुलदीप सिंह, अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जोगिंद्र सिंह, रक्षा अध्ययन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुलदीप जागलान और आजाद कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।