हिसार

एटीएम का पासवर्ड पूछकर टीचर दंपति को लगाया 35 हजार का चूना

आदमपुर।
मोबाइल पर फोन करके एटीएम का नंबर पूछने वाले गिरोह ने आदमपुर के एक अध्यापक व उनकी पत्नी को लगभग 35 हजार का चूना लगा दिया। पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में आदमपुर की शिव कालोनी में रहने वाले अध्यापक करतार चंद शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार उसके पास मोबाइल नंबर +917321807449 से फोन आया और उसने एटीएम का कोड मांगा। मा. करतार सिंह के अनुसार वे इस तरह की फोन कॉलों के प्रति पूरी तरह अलर्ट थे लेकिन संयोगवश उनके एसीबीआई के एटीएम कार्ड की वैलिडिटी समाप्त होने के चलते उन्होंने नया एटीएम कार्ड लेने के लिए आवेदन किया था। उन्हें नये एटीएम मिलने के बाद 11 मई को उनके पास कॉल आई और कॉल करने वाले ने पूछा कि क्या उन्हें एटीएम मिल गये हैं, इस पर उन्होंने सोचा कि शायद बैंक वाले ही होंगे। उनके हां कहने पर फोन करने वाले ने कहा कि आप एटीएम को वेरीफाई करवाओ, इस पर उन्होंने कहा कि वेरीफाई किस बात की, हमने बैंक को पूरे कागज दिये हैं और ट्रांसजेक्शन भी कर रहे हैं। इस पर फोन करने वाले ने कहा कि वो टेंपरेरी ट्रांजेक्शन है, जो कभी भी रोकी जा सकती है। इस पर वे चिंता में पड़ गये और फोन करने वाले को बैंक वाला जानकर उन्होंने कहा कि वे इस समय स्कूल में है और घर पर उनकी पत्नी को फोन करके आप एटीएम का कोड ले सकते हो, ऐसा कहते हुए उन्होंने अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर दे दिया। उक्त व्यक्ति ने उनकी पत्नी के पास फोन किया तो उनकी पत्नी ने गलती से दोनों के एटीएम का पासवर्ड दे दिया, जिस पर उसने अलग-अलग बार में दोनों खातों से 35 हजार रुपये निकाल लिये। जब फोन करने वाला बार-बार फोन करके ओटीपी नंबर मांगने लगा तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने अपनी पत्नी को एसबीआई बैंक भेजा ताकि पता चल सके। जब उनकी पत्नी बैंक में गई तो बैंक मैनेजर से यह जानकार हैरान रह गई कि बैंक ने उन्हें कोई फोन नहीं किया है। इस पर मैनेजर ने तुरंत दोनों खातों की ऑनलाईन ट्रांजेक्शन रोकी और एटीएम बंद करवाए। उनका कहना है कि यदि वे तुरंत बैंक जाकर नहीं संभालते तो उन्हें भारी नुकसान हो सकता था। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात फोनधारक पर धारा 379 व 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि उक्त व्यक्ति बिहार से मा. करतार सिंह को फोन करके ठगी कर रहा था। आरंभिक जांच में इस राशि से आरोपी ने ऑनलाइन शॉपिंग की है और एक खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर किया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है, मगर आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ज्ञात रहे कि मा. करतार सिंह वर्ष 2013 में बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

Related posts

अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा जयंती पर अरोड़वंश पुस्तक का विमोचन होगा

आज से 6 जुलाई तक प्रदेश में हल्की बरसात की संभावना

भाटला के 300 दलित परिवारों ने अपनाया बौद्ध धर्म, बीजेपी को वोट ना देने की शपथ ली