हिसार
पटेल नगर निवासी 20 वर्षीय अजय का शव दो दिन बाद आज सुबह एचएयू के नजदीक स्थित बालसमंद माइनर में मिला। परिजनों ने अजय की हत्या होने की आशंका जाहिर की है और पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता पवन कुमार ने अपने ही भतीजे मोहित व एक अन्य साथी दीपक पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतक के पिता पवन ने बताया कि उनका बेटा अजय पटेल नगर सब्जी मंडी में ही सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता था। शनिवार सुबह करीबन 11 बजे जब अजय घर पर था तो उनका भतीजा मोहित और एक अन्य साथी दीपक वहां पर आया और वे तीनों अजय के दुपहिया वाहन पर सवार होकर चले गए। रात तक भी जब वे नहीं लौटे तो उन्होंने भतीजे मोहित व दीपक से संपर्क किया, मगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। आखिर आज सुबह उन्हें अजय का शव नहर में मिला। वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दोनों युवकों को हिरासत में लिया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई है।
पिता का आरोप है कि भतीजे मोहित व दीपक ने उनके बेटे की हत्या कर शव को नहर में फैंका है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक अजय को पहले तो नहर के पास ले गए और फिर वहां उनके बेटे को नशे की गोलियां दे दीं। इसके बाद वह मानसिक रूप से कमजोर हो गया था। इसके बाद आरोपी उसके दुपहिया वाहन और मोबाइल को अपने साथ ले आए। पुलिस को अजय का दुपहिया वाहन अजय के घर से अगली गली में लावारिस हालत में मिली। इसी वाहन की डिग्गी में अजय का मोबाइल भी मिला है।
चाचा को जान से मारने की धमकी दी
मृतक के पिता पवन कुमार ने बताया कि जब वे अपने बेटे के बारे में जानकारी जुटाने के लिए भतीजे मोहित से मिलने पहुंचा। आरोप है कि मोहित ने पहले तो इस सारे घटनाक्रम से खुद को अंजान बताया, फिर पवन कुमार को धमकी देते हुए कहा कि वह पहले भी जेल जा चुका है और अब फिर जेल गया तो आने के बाद सभी को सबक सिखाऊंगा। वहीं पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ आरंभ कर दी है।