हिसार

महलसरा में रक्तदान शिविर लगाकर दी पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल को श्रद्धांजलि

हिसार,
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी भजनलाल की 11 वी पुण्यतिथि पर गांव महलसरा में शहीद भगत सिंह युवा क्लब ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विशाल रक्तदान कैंप लगाया गया। शिविर में 68 युनिट रक्त संग्रहित किया गया।
कैंप संचालक सुरेश गोदारा ने बताया कि जिस प्रकार महान जननायक, युगपुरुष चौ. भजनलाल ने सभी वर्गों की बिना भेदभाव सेवा की थी, उन्हीं को याद करते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदाताओं, महिलाओं व युवाओ मे जबरदस्त जोश रहा। इस अवसर पर क्लब प्रधान राजीव पूनिया, डॉ. सुंदर, अमीलाल पूनिया, मेवासिंह सरपंच, संदीप पूनिया, सुरेश लाली, ओमविष्णु, नवीन, राजेंद्र फौजी, सुरेश चेंचु, अनिल, रामकुमार, राज जाखड़, समाजसेवी इंद्राज धुंधवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर अग्रोहा ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सर्वेक बजाज की टीम ने 68 यूनिट ब्लड संगृहित किया। क्लब पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं व कैंप में सहयोग देने वालों का आभार जताया है।

Related posts

5 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आर्यनगर में बनने वाले डॉ. अंबेडकर भवन व संत कबीर धर्मशाला की जगह पर चलाया सफाई अभियान

रिटायर्ड कर्मचारी मांगों बारे कुलपति से मिलेंगे