हिसार

आर्यनगर में बनने वाले डॉ. अंबेडकर भवन व संत कबीर धर्मशाला की जगह पर चलाया सफाई अभियान

आर्यनगर में जल्द बनेगी डॉ. अंबेडकर सामुदायिक भवन व पुस्तकालय के साथ संत कबीर धर्मशाला

हिसार,
निकटवर्ती गांव आर्यनगर में पंचायत द्वारा दी गई हिसार शहर की तरफ मुख्य रोड़ की जमीन पर जल्द डा. अंबेडकर सामुदायिक भवन एवं पुस्तकालय के साथ संत कबीर धर्मशाला का निर्माण समाज द्वारा करवाया जाएगा। इसी कड़ी में रविवार को युवाओं व बुजुर्गों ने मिलकर इस जगह पर उगे झाड़ फूंस व अन्य खरपतवार को हटाकर सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग इंदल व पूर्व पंच धर्मपाल सोलंकी ने किया। इंदल ने बताया कि गांव के गरीब समाज की तरफ से ग्राम पंचायत आर्यनगर से लगातार डॉ. अंबेडकर सामुदायिक भवन एवं पुस्तकालय व कबीर धर्मशाला के लिए जगह की मांग की जा रही थी। निवर्तमान पंचायत ने दलित समाज की मांग को पूरा कर दिया। अब समाज आपसी सहमति व सहयोग से भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इस जगह पर समाजहित की संस्थाओं का निमार्ण करवाएगा।
मौके पर उपस्थित हुए सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट बजरंग इंदल ने इस जगह को समतल करवाने के लिए पहली ट्रॉली से मिट्टी डलवाई। इंदल ने कहा कि यह जगह सर्वसमाज के हितों को पूरा करेगी। इस जगह पर बनने वाले डॉ. अंबेडकर पुस्तकालय व संत कबीर धर्मशाला से समाज को एकरूपता के साथ नई दिशा भी मिलेगी। सफाई अभियान के दौरान मिट्टी भरत के कार्य के शुभारंभ पर लड्डू भी बांटे गए। इस अवसर पर पूर्व पंच धर्मपाल सोलंकी, दलीप नागर, डॉ. सुरेंद्र, प्यारेलाल धानक, सतीश बिरट, इंदु, सूरजभान, चंदगीराम, विनोद इंदल, बलराज, कर्ण व चांद आदि मौजूद रहे।

Related posts

हिसार जिले में प्रवासी मजदूरों को भोजन की कमी नहीं आने देगी जजपा : विनय वत्स

Jeewan Aadhar Editor Desk

पिछली सरकारों ने किसानों के नाम पर सिर्फ वोट बटोरने का काम किया: भाटी

हेमामालनी को पछाड़ कर रानी ने मारी बाजी, आदमपुर की बीनू ने बिखेरा अपना जादू

Jeewan Aadhar Editor Desk