हिसार

हिसार : सेक्टर 16/17 की झुग्गियों में लगी भयंकर आग, करीब 10 एलपीजी सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट

हिसार,
सेक्टर 16/17 के पास स्थित झुग्गियों में भयंकर आग लगी है। आग के बाद 10 के करीब एलपीजी सिलेंडरों में ब्लास्ट हुए, जिससे पूरा शहर दहल गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने में मौके पर पहुंची है। फिलहाल आग भड़की हुई है। कई बच्चों के लापता होने की जानकारी आ रही है। बचाव और राहत कार्य जारी है। मौके पर लाेगाें की भारी भीड़ है। एक 4 साल के बच्चे की भी मौत हो गयी है। आग बुझने के बाद शव मिला है।

बता दें,हिसार के सेक्टर 16-17 के पास करीब 200 के लगभग झुग्गियां हैं। गैस लिकेज के बाद इनमें शनिवार दोपहर बाद भयंकर आग लग गई। कुछ देर में ही 150 के करीब झुग्गियों को आग ने चपेट में ले लिया है। झुग्गियों में भी रखे 10 सिलेंडरों में बलस्ट के बाद आग इतनी भड़क गई कि इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। 50 झुग्गियां आग से बची हैं।

एक 4 साल के बच्चे की भी मौत हो गयी है। आग बुझने के बाद शव मिला है। आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। मौके पर पुलिस ओर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे है। लोग दहशत में हैं। लोगों की भारी भीड़ लगी है।

Related posts

श्री अग्रवाल सेवा समिति का 26वां वार्षिकोत्सव दो जनवरी को अग्रसेन भवन में : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

जल व मल की सेवाएं नगर निगम के हवाले करने के विरोध में किया प्रदर्शन

जम्भ शक्ति एनजीओ व स्मार्ट स्कील कॉलेज ने 1000 शिक्षकों को किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk