हिसार

जेई सुधीर शर्मा बने एचएसईबी वर्कर यूनियन खेदड़ प्लांट यूनिट में मुख्य सलाहकार

कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं पर किया गया बैठक में विचार : दलजीत पंघाल

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित एचएसईबी वर्कर यूनियन, मुख्यालय भिवानी की थर्मल प्लांट खेदड़ यूनिट कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता यूनिट प्रधान दलजीत पंघाल ने की जबकि संचालन यूनिट सचिव प्रहलाद कौशिक ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से यूनिट कार्यकारिणी ने जेई सुधीर शर्मा को यूनिट में मुख्य सलाहकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया जबकि सर्कल सचिव सतबीर शर्मा द्वारा पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाई गई। प्रधान दलजीत पंघाल ने बताया कि बैठक में कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं व मांगों पर विचार—विमर्श करते हुए खेदड़ प्लांट के चीफ इंजीनियर के साथ एजेंडा बैठक पर सहमति बनी।
बैठक में चेयरमैन महाबीर बूरा, वरिष्ठ उप प्रधान सुनील श्योकंद, उप प्रधान किशन भारद्वाज, राजबीर सोनी, राजेन्द्र बेरवाल, सह सचिव राजकुमार, देवेन्द्र भारद्वाज, नरेन्द्र घणघस, कैशियर रविप्रकाश, आडिटर गुलाब चन्द्र के अलावा जसबीर, सुनील चौहान व महेन्द्र सैनी भी उपस्थित रहे।

Related posts

गई थी समाधान के लिए,फंस गई दुविधा में

सीमा ग्रेवाल ने दी पुरुषों को चुनौती…थाम लिया बस का स्टेरिंग

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : तापमान 42 डिग्री और राशन डिपुओं पर मिल रहा बाजरा, जानें गर्मी में बाजरे के नुकसान