हिसार

हिसार में 13 को धूमधाम से मनाई जाएगी गुरु दक्ष प्रजापति जयंती

पूर्व चेयरमैन करण सिंह रानोलिया होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

हिसार,
भारतीय प्रजापति उत्थान संघ एवं प्रजापति समाज की की ओर से 13 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के दिन महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। शहर के 12 क्वार्टर स्थित कुम्हार धर्मशाला में सुबह 10 बजे होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा मिट्टी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन करण सिंह रानोलिया मुख्य अतिथि होंगे।
आयोजक टीम के सदस्य डा. अजय प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है और समाज में कार्यक्रम के प्रति भारी जोश है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन करण सिंह रानोलिया मुख्य अतिथि होंगे जबकि नगर निगम पार्षद मनोहर लाल वर्मा व हांसी के प्रमुख समाजसेवी प्रेम वर्मा इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रह्लाद सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बच्चों की ओर से रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी और विभिन्न वक्ता गुरू दक्ष की शिक्षाओं बारे अपने विचार रखेंगे। उन्होंने समाज के नागरिकों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में पहुंचे और इसे सफल बनाएं।

Related posts

प्रजन्नी फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं के लिए सेनेटाइजर, मास्क व ग्लब्स किये भेंट

कोरोना योद्धाओं को जिला आयुष विभाग उपलब्ध करवा रहा संस्मणी टेबलेट व अणु तेल

आॅटो रिक्शा में हुआ मंजू का पर्स चोरी

Jeewan Aadhar Editor Desk