हिसार

मिस्त्री का बाइक चुराने पर केस दर्ज

आदमपुर
मैन बाजार के पीछे बोगा मंडी में किसी काम के लिए आए ढाणी मोहब्बतपुर निवासी मिस्त्री का बाइक चोरी हो गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। ढाणी मोहब्बतपुर निवासी गांधीराम ने बताया कि वह आदमपुर ऑटो मार्केट में मिस्त्री का काम करता है। गत दिवस वह किसी काम से बोगा मंडी में बाइक पर आया हुआ था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस जाने लगा तो देखा की बाइक अपने स्थान से गायब है। इसके बाद आसपास बाइक को तलाशा लेकिन को पता नही लग पाया। जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

जस्टिस फॉर गुड़िया : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के क्षेत्रीय निदेशक पहुंचेगे उकलाना

Jeewan Aadhar Editor Desk

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने भेजी राहत सामग्री, किया यौद्धाओं का सम्मान

वृद्धजनों के अनुभवों से फायदा उठाएं नागरिक : डा. सैनी