हिसार,
हिसार के सबसे वरिष्ठ सीए एवं श्री आद्य शक्ति पीठ, मॉं संतोषी आश्रम मॉडल टाऊन की प्रबंधन समिति के प्रधान एनसी अग्रवाल 90 वर्ष की उम्र भी कोरोना महामारी के समय में जरूरतमंदों की मदद को लेकर अपनी टीम के साथ निरंतर लगे हुए हैं। उम्र के इस पड़ाव में वह सुबह ही अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार करना शुरू कर देते हैं और उसके बाद दिन भर जरूरतमंदों को भोजन वितरित करते रहते हैं। इस भागदौड़ के बावजूद उन पर अधिक उम्र और थकान का असर दिखाई नहीं देता है।
पीठ प्रबंधन समिति के प्रेस सचिव रमेश चुघ ने बताया कि सीए एनसी अग्रवाल की देखरेख में आश्रम में प्रतिदिन 400 पैकेट भोजन तैयार किया जाता है। इसके तहत 200 पैकेट सुबह के समय व 200 पैकेट शाम के समय तैयार किए जाते हैं। इस भोजन को झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले व अन्य जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जाता है। रमेश चुघ ने बताया कि सीए एनसी अग्रवाल के साथ टीम के रूप में कार्य करने वालों में लोकनाथ सिंगल, अनिल महता, मुकेश गर्ग, राजेंद्र नांगरू, सुशील बुडाकिया, मुकेश ठसका, अरूण अग्रवाल, जयप्रकाश जेपी, रवि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आश्रम द्वारा किए गए जा रहे इन समाजसेवा के कार्यों में प्रशासन व पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिला है। समाज सेवा के इस कार्य में अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी सदानंद व अर्बन एस्टेट चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र ने सीए एनसी अग्रवाल की प्रशंसा की है और कहा कि इस उम्र में भी वो जिस प्रकार से समाजसेवा कर रहे हैं वो हम सभी के लिए प्रेरणीय है।