हिसार

काजला धाम का कार्यक्रम 27 को टोहाना में

आदमपुर
श्रीकाजला धाम महिला मंडल टोहाना के तत्वावधान में शनिवार 27 मई को विशाल सामुहिक सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। श्रीकाजला धाम सेवा समिति के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रह्मलीन रमेश भाई जोशी के ज्येष्ठ सुपुत्र अंजनी भाई जोशी के सान्निध्य में यह कार्यक्रम राम भवन में आयोजित किया जाएगा। शाम साढ़े 7 बजे से सामुहिक सुंदरकांड पाठ के अलावा बाहर से आए कलाकार और मंहत अंजनी भाई जोशी बालाजी महाराज का गुणगान करेंगे। इसके अलावा अखंड ज्योत, भव्य दरबार व विशाल भंडारा आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस दिन सैंकड़ों श्रद्धालु बस व अन्य वाहनों में काजला धाम से कार्यक्रम के लिए टोहाना रवाना होंगे।

Related posts

भगवान परशुराम जन सेवा समिति के आदमपुर इकाई के प्रधान कृष्ण शर्मा का निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk

महलसरा में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित, 75 को लगाई वैक्सीन

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 109, आज मिले 2 पॉजिटिव मरीज