हिसार

प्रियांशी ने सजाया सबसे सुंदर बैग

आदमपुर
गांव सदलपुर सूर्या स्कूल में मंगलवार को बैग सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी कलात्मक और क्रियात्मक सोच का परिचय दिया। संचालक डा. अजित सिंह मलिक व प्राचार्या अंजू मेहता ने बच्चों द्वारा की सजावट का अवलोकन किया तथा उनके द्वारा की गई सजावट की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों की कला को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता में प्रियांशी ने प्रथम, अनिशा ने द्वितीय तथा आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Related posts

जनस्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने हो रहा अन्याय : यूनियन

नेताजी के विचारों के बीज भावी पीढिय़ों के अंतर्मन में रौंपने जरूरी : विनय

आदमपुर—हिसार बस सेवा आरंभ, जानें टाइम—टेबल