हिसार

बेरोजगारों के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण होंगे आयोजित

हिसार
बेरोजगार युवकों व युवतियों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान द्वारा तीन-तीन दिवसीय दो प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे ।
प्रशिक्षण संस्थान की सहनिदेशिका डॉ. निशी सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 से 27 मई तक मधुमक्खी पालन विषय पर जबकि 29 से 31 मई तक फल एवं सब्जी परिरक्षण विषय पर प्रशिक्षण आयोजित होंगे। डॉ. सेठी के अनुसार इन प्रशिक्षणों में सीटें सीमित हैं तथा दाखिला पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक युवक व युवतियां बालसमंद रोड पर विश्वविद्यालय के गेट नं. 3 के सामने किसान आश्रम स्थित उपरोक्त संस्थान के कार्यालय में समय रहते अपना नाम दर्ज करवा कर हिस्सा ले सकते हैं।

Related posts

हिसार :डाक्टर, नर्स, रेडियोलॉजिस्ट, लैब टेक्निशियन,ब्यूटिक संचालिका सहित 29 निकले कोरोना पॉजिटिव

पैट्रोल पंप संचालक बरते अतिरिक्त सतर्कता—सलेमगढ़

5—6 जून को गर्मी से मिलेगी राहत—हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना