देश

पठानकोट में हाई अलर्ट, लवारिश बैग में मिली सेना की वर्दी

पठानकोट
पंजाब के पठानकोट में एकबार फिर से सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। पठानकोट में एक बैग में सेना की तीन वर्दियां मिली हैं। इसके तुरंत बाद स्वाट कमांडोज और सेना के जवान तलाशी अभियान में जुट गए। यह बैग ममून आर्मी कैंटोमेंट इलाके में बीती रात मिला। इसमें पांच शर्ट और दो पतलून थे। एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस को बैग के बारे में बताया। जिसके बाद पठानकोट शहर और कैंट इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया गया। एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने सेना के अफसरों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया है। हम किसी संदिग्ध की तलाश में हैं।’ गौरतलब है कि पठानकोट में सेना और पुलिस पर पहले भी सेना की वर्दी में हमले हो चुके है। ऐसे में लवारिश बैग में सेना कत वर्दियां मिलना काफी सोचनीय है।

Related posts

गुजरात चुनाव: पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन

श्रीलंका को टीम इंडिया ने रोक दिया महज 215 रनों पर

Jeewan Aadhar Editor Desk

पॉक्सो एक्ट में मृत्युदंड की सजा को मिली मंजूरी

Jeewan Aadhar Editor Desk