हिसार

दाऊद निकला मोबाइल चोर

हिसार
पहले दोस्ती की और फिर मोबाइल चुराकर फरार हो गया। गांव तलवंडी रुक्का निवासी शुभम शहर के एक निजी कोचिंग सेंटर में सीए की तैयारी कर रहा है। इस दौरान उसके साथ गांव रावतखेड़ा के युवक रायसाहब उर्फ दाऊद ने दोस्ती कर ली और फिर शुक्रवार को बस स्टैंड के नजदीक शुभम का ही मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। शुभम ने मोबाइल चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने जब जांच आरंभ की तो आरोपी रायसाहब उर्फ दाउद का पता चला और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
गांव तलवंडी रुक्का निवासी शुभम ने बताया कि वह शुक्रवार को जब बस स्टैंड पर की इंतजार कर रहा था तो वहीं मौके पर आरोपी राय साहब उर्फ दाउद आया। दोस्ती के नाते वह उसके साथ बैठ गया। आरोप है कि इस बीच उसने मौका लगते ही उनके बैग में रखे मोबाइल को चुराया और बहाना लगाकर वहां से निकल गया। गांव पहुंचने पर शुभम को मोबाइल चोरी होने का पता चला, उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

Related posts

मत्स्य, वित्त व स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न सेवाओं व योजनाओं के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य : एडीसी

अपनी प्रतिभा के बल पर आइइएस बनी न्योली कलां की ग्रीष्मा गोयल

Jeewan Aadhar Editor Desk

जून में रिलीज हो सकती है ‘कानून से डरो’ फिल्म_