हिसार

दाऊद निकला मोबाइल चोर

हिसार
पहले दोस्ती की और फिर मोबाइल चुराकर फरार हो गया। गांव तलवंडी रुक्का निवासी शुभम शहर के एक निजी कोचिंग सेंटर में सीए की तैयारी कर रहा है। इस दौरान उसके साथ गांव रावतखेड़ा के युवक रायसाहब उर्फ दाऊद ने दोस्ती कर ली और फिर शुक्रवार को बस स्टैंड के नजदीक शुभम का ही मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। शुभम ने मोबाइल चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने जब जांच आरंभ की तो आरोपी रायसाहब उर्फ दाउद का पता चला और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
गांव तलवंडी रुक्का निवासी शुभम ने बताया कि वह शुक्रवार को जब बस स्टैंड पर की इंतजार कर रहा था तो वहीं मौके पर आरोपी राय साहब उर्फ दाउद आया। दोस्ती के नाते वह उसके साथ बैठ गया। आरोप है कि इस बीच उसने मौका लगते ही उनके बैग में रखे मोबाइल को चुराया और बहाना लगाकर वहां से निकल गया। गांव पहुंचने पर शुभम को मोबाइल चोरी होने का पता चला, उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

Related posts

आदमपुर : 16 लोग हुए कोरोना संक्रमित

लघु सचिवालय के प्रवेश द्वार पर आमजन के लिए सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे गुणवत्तापूर्ण मास्क, पीपीई किट व सेनिटाइजर

सुपर कम्प्यूटर की तरह देश को सुपर गाय की जरुरत: डा. विजय भटकर