हिसार

कमला गई हरिद्वार, जेवर ले गए चोर

हिसार
मिल गेट क्षेत्र स्थित शिव नगर में रहने वाली महिला कमला देवी के घर से चोर हजारों रुपए की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त घर पर ताला लगा हुआ था। कमला देवी की बेटी की तबीयत ज्यादा खराब है, जिसके चलते वह उसके कुशलक्षेम के लिए हरिद्वार गए थे। यहीं रविवार को उनके पास पड़ोसी ने फोन कर घर से चोरी होने की सूचना दी। कमला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोर उनके घर के पीछे से घुसे और कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर करीबन 3 हजार रुपए की नकदी, तीन जोड़ी सोने के झुमके, 7 अंगुठियां, तीन जोड़ी चांदी की पाजेब और चांदी के सिक्के सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।

Related posts

‘शहीद सतपाल अमर रहे’ नारों से गूंज उठा अग्रोहा

चिकित्सक, क्लर्क और अटेंडेंट सहित अग्रोहा मेडिकल में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

जरूरतमंद की सेवा ही भगवान परशुराम की सच्ची भक्ति, जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा के स्थान पर नि:शुल्क बांटेंगे मास्क : विनय वत्स