हिसार

भरोसेमंद ही निकला चोर

हिसार
कम समय में अधिक कमाई के फेर में दुकान संचालक को धोखा देकर कारिंदे ने 30 मोबाइल चोरी कर लिये। आरोपी को बीती रात गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया। पुलिस फिलहाल आरोपी से चोरी हुए सभी मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है। मोबाइल की रिकवरी के लिए पुलिस ने कोर्ट से रिमांड देने की अपील की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन पार्क क्षेत्र निवासी रोहित गोयल की ग्रीन स्क्वेयर मार्केट में मोबाइल की दुकान है। उनकी दुकान पर बरवाला क्षेत्र का निवासी विजय पिछले कुछ समय से काम कर रहा था। इस बीच आरोपी विजय बीते दिन दुकान से ही करीबन 30 मोबाइल चोरी कर मौके से फरार हो गया। दुकानदार को जैसे ही इस बात का पता चला, पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने स्वीकारा कि उसने दुकान से 30 मोबाइल चोरी किए हैं, फिलहाल पुलिस इनमें से कुछ मोबाइल ही रिकवर कर पाई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट से रिमांड हासिल करने के बाद चोरी किए गए अन्य मोबाइल भी बरामद किए जाएंगे।

Related posts

आदमपुर क्षेत्र में कुकर्म के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा

इनेलो ने पहली बार नहीं निकाला विधानसभा में जूता, पुरानी आदत : जेपी

Jeewan Aadhar Editor Desk

लोकतांत्रिक देश का नागरिक होने के नाते मतदान कर अपने कर्तव्य का करें पालन : प्रो. बीआर कम्बोज