हिसार

अज्ञात युवकों ने की राजू की हत्या, कुत्तों ने नौंच ड़ाला शव

हिसार,
शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है। बीती देर रात मिल गेट क्षेत्र स्थित जिंदल पार्क में अज्ञात युवकों ने टिब्बा दाना शेर एरिया मेें रहने वाले 24 वर्षीय राजू की तेजधार हथियार से वार करके तथा सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी। खून में लथपथ अवस्था में रातभर शव पार्क में ही होने के चलते कुत्तों ने शव का मुंह और बाजू पूरी तरह से नौंच ली। पुलिस को इस वारदात का आज सुबह पता चला। राजू का मोबाइल उसकी पेंट की जेब में होने से मिल गेट क्षेत्र में ही रहने वाले भाई आकाश से संपर्क हुआ और पहचान हो गई। वहीं राजू के कपड़ों में से चाबी मिलने पर पुलिस उनके कमरे में पहुंची व जांच आरंभ की। पुलिस को पता चला है कि राजू मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और पिछले काफी समय से टैंट हाऊस में लेबर का काम करता था। बीती रात वह भोजन करके पार्क में घूमने की बात कहकर निकला था। पुलिस को मृतक से मोबाइल मिला है, जिसके आधार पर जांच शुरु कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही उनकी हिरासत में होगा।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

सैनी सभा ट्रस्ट ने हवन यज्ञ कर मनाई महाराजा शूरसैन सैनी की जयंती

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज कर्मी 7 से जीएम कार्यालय के समक्ष शुरू करेंगे धरना

मंडियों में किसानों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए : डीसी