फतेहाबाद

गीता जयंति महोत्सव:लोगों में नहीं उत्साह, कुर्सियां और स्टाल रही खाली

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
प्रदेश सरकार जिले स्तर पर गीता जयंति महोत्सव पर लाखों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन फतेहाबाद में प्रशासन की नाकामी के चलते लोगों में इसको लेकर कोई उत्साह देखने को नहीं मिल रहा। महोत्सव के दूसरे दिन अधिकतर कुर्सियां खाली पड़ी रही। और तो और सरकार के 3 साल के कार्यों को लोगों के बीच ले जाने वाली स्टाल पर तो आयोजक भी नहीं बैठे थे। ऐसे में साफ हो जाता है कि प्रशासन गीता जयंति महोत्सव के नाम पर महज औपचारिकता करने में लगा हुआ है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

प्रचार का अभाव
जिला प्रशासन ने गीता जयंति महोत्सव को लेकर कोई विशेष प्रचार नहीं किया, इसके चलते आमजन इस महोत्सव से नहीं जुड़ पाए। लोगों को जानकारी न होने के कारण पंडाल करीब—करीब खाली ही दिखाई दिए। स्कूली बच्चों ने जरुर सुबह के समय अपने अध्यापकों की देखरेख में यहां का अवलोकन किया, लेकिन शहर के लोगों ने इस तरफ पूरी तरह से बेरुखी दिखाई।

सरकार का प्रचार ठप्प
महोत्सव में प्रदेश सरकार के 3 साल के कार्यकाल को प्रदर्शित करने के लिए एक स्टाल लगाई गई थी। स्टाल पोस्टर लगे थे, एक मेज और एक कुर्सी भी पड़ी थी..लेकिन जानकारी देने के लिए जिसकी ड्यूटी लगाई गई थी—वह नदारद था। चौकान्ने वाली बात तो यह थी कि अन्य स्टालों की मेज पर जहां कपड़ा लगाकर अच्छे तरीके से उसे सजाया गया था, वहीं सरकार के 3 सालों की जानकारी देने वाली स्टाल में मेज पर ना कपड़ा था, ना जानकारी देने वाला और ना ही जानकारी लेने वाला।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हिसार हादसा अपडेट : पिता को आए हार्ट अटैक के चलते तेज चला रहे थे गाड़ी, पिता, 2 पुत्र व चाचा की हुई मौत

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए ई-लर्निंग के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहें विद्यार्थी

स्कूल के बाहर दो छात्रों में हुआ झगड़ा, तेजधार हथियार से हमला करने से एक की मौत