हिसार

अब किसान नेताओं की याद में होगा बूथ स्तर पर कार्यक्रम

हिसार,
भाजपा किसान मोर्चा के आजाद नगर स्थित कार्यालय पर रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष समय सिंह भाटी ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, किसानों के हित में कार्य करने वाले चौधरी चरण सिंह की जयंती प्रदेश भर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इसको लेकर बूथ स्तर पर दो किसान प्रहरी की टीम खड़ी की जाएगी। मण्डल स्तर पर जो हमारे देश में किसान नेता हुए है, जिन्होंने किसानों के लिये काम किया है, उनकी याद मे कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे ताकि सरकार की किसान हितैषी नीतियों को किसानों तक पहुँचाया जा सके। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार

बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्ण सरसाना ने कहा कि शीघ्र ही हिसार जिला मे मोर्चा की कार्यकारिणी का विस्तार कर भाजपा को मजबुत करने का काम किया जाएगा। सरसाना ने कहा कि सरकार ने किसान की पराली को 550 रूपए प्रति क्विंटल खरीदने का फैसला किया है। जो किसान की आमदनी दुगना करने मे मिल का पत्थर साबित होगी। बैठक में मंच संचालन जिला महामन्त्री कृष्ण सांगवान ने किया। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरजीत ख्यालिया ,राजपाल बैनीवाल ,दयानन्द बुरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दलबीर बैदा, राजेश सुरा, कोषाध्यक्ष नरेश जोशी, जिला सचिव मनोज कुश, सुशील कौशिक, दिनेश गुराणा मण्डल अध्यक्ष सियाराम पातन, सुभाष सहारण, पालेराम पूनिया, कमल कौशिक, रोहताश बासडा, मंडल महामन्त्री राजेन्द्र ढुल, सत्यवान कडवासरा आदि उपस्थित रहे ।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

आदमपुर : दुकान सैलून की..और काम..

संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय में गोष्ठी आयोजित

उकलाना में अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा

Jeewan Aadhar Editor Desk