आदमपुर,
गांव सीसवाल, ढाणी सीसवाल व सलेमगढ़ में भवन निर्माण कामगार यूनियन की बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल का पुतला फुंका और रोष जताया। कामरेड श्रवण कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने मजदूरों के लिए बने कानूनों को तोडक़र पूंजीपतियों के हक में करने जा रही है। श्रम कल्याण बोर्ड मजदूरों की सहायता के लिए जमा रुपये मजदूरों को दे नही रही हैं। सुविधा के फार्म व पंजीकरण फार्म जमा करवाए हुए 2 वर्ष हो गए लेकिन अभी तक ना तो रुपये मिले और ना ही पंजीकरण की कापियां मिली है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
अधिकारियों के चक्कर काट-काट कर यूनियन थक चुकी है। अपनी मांगों को लेकर आखिरकार 12 दिसम्बर को अनिश्चित कालीन पड़ाव पर बैठेंगे। बाद में गांव सीसवाल के सरपंच घीसाराम, ढाणी सीसवाल प्रतिनिधि कमलेश सैनी व सलेमगढ़ सरपंच धर्मवीर को अपनी मांगों को लेकर श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कैलाश चंद्र, उमेद सिंह, जगदीश राय, कृष्ण कुमार, रोहताश सीसवाल, जगबीर सलेमगढ़, राजेंद्र, भलेराम, कुलदीप, वीरभान, सीताराम, कर्णसिंह सहित अनेक साथी मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे