हिसार

‘सारा देश कांप गया पढक़ै नै अखबार, उकलाना म्हैं पांच साल की बच्ची से बलात्कार’

हिसार,
जनवादी लेखक संघ की मासिक काव्य गोष्ठी आज टाऊन पार्क में आयोजित की गई। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता मंजू अग्रोहा व कांता देवी ने संयुक्त रूप से की। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में मा. सतीश कंवारी व अशोक गर्ग ने काव्य गोष्ठी को संबोधित किया। मंच संचालन खान मंजीत भावडिय़ा मजीद ने किया। काव्य गोष्ठी में जनवादी लेखक संघ ने उकलाना में एक मासूम के साथ दरिंदगी की कड़े शब्दों में निंदा की और दोषियों को तुरंत पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। इस दौरान मृतक बच्ची को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
काव्य गोष्ठी में नन्हे रचनाकार परीक्षित ने पिता जी पर कविता सुनाई। मास्टर सतीश कंवारी ने ‘सारा देश कांप गया पढक़ै नै अखबार, उकलाना म्हैं पांच साल की बच्ची से बलात्कार।’ कविता को मार्मिकतापूर्वक कविजनों के बीच रखा। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
खान मनजीत भावडिय़ा मजीद ने अपने अलग अंदाज में ‘हमेशा चिंता म्हैं गात रहा न्यूए दसौटा काट्या, कद आया बचपन कद आई जवानी कोन्या बेरा पाट्या में’ बेरोजगारी व जीवन की आर्थिक तंगी को दर्शाया।
कवयित्री कांता ने सोचने की दो पंक्तियां ‘बरगद और पीपल जैसे दो विशाल नहीं, गमले में उगने वाली तुलसी वाली तुलसी भी किसी से कम नहीं।’ कवि अशोक गर्ग ने ‘एक मजदूर मैं सब कुछ सह लेता हूॅं, हर मुश्किल काम को आसान कर लेता हूॅं’ कविता सुनाई। मंजू अग्रोहा ने अपने अध्यक्षीय भाषण के साथ-साथ कविता भी सांझी की, जिसमें ‘अल्फाजां से जहर घोलते चंद यहां हैवान मिले, मुल्क घूमकर देखा हमने, कुछ अच्छे इंसान मिले।’ से आज की राजनीति पर करारा व्यंग्य किया। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
काव्य गोष्ठी में खान मंजीत भावडिय़ा मजीद, जयभगवान लाडवाल, मा. सतीश कंवारी, मंजू अग्रोहा, कांता देवी, अशोक गर्ग, जय सिंह रावत, जयभगवान यादव, परीक्षित, कृष्ण कुमार इंदौरा, रामभज, अजीम, भीम सिंह हुड्डा, दर्शन शर्मा, लाल बहादुर शास्त्री आदि ने कविता पाठ किया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

बेटी के जन्म पर मां को मिलेगा 2 किलोग्राम देशी घी

कृषि उत्पादन बढ़ाने में भौतिक विज्ञान की भूमिका सराहनीय : प्रो. केपी सिंह

आदमपुर : पुलिस ने 64000 रुपए के साथ 6 को दबोचा