टोहाना (नवल सिंह)
उप मण्डल अधिकारी सरजीत नैन ने बताया कि उप मण्डल में स्नातक व स्नातकोतर, 12वीं पास या इसके समकक्ष 326 बेरोजगारों को त्रिमासिक भत्ता की 10 लाख 77 हजार 300 रुपये की धन राशि जारी करवा दी गयी है। विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी पास या इसके समकक्ष बेरोजगारों को 900 रुपये प्रति माह तथा ग्रेजुएट पास या इसके समकक्ष बेरोजगारों को 1500 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भता प्रदान किया जाता है। यह भता त्रिमासिक प्रदान किया जाता है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
एसडीएम ने आगे बताया कि 12वीं या इसके समकक्ष 219 बेरोजगारों को 5 लाख 94 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। इसी प्रकार स्नातक व स्नातकोतर के 107 बेरोजगार युवक व युवतियों को 4 लाख 83 हजार 300 रुपये की धन राशि प्रदान कि गई है। उन्होंने बताया कि इसमें शहरी क्षेत्र के 185 युवक व युवतियां तथा ग्रामीण क्षेत्र के 141 युवक व युवतियां शामिल है। इसी प्रकार इनमें 182 पुरुष व 144 महिलाएं बेरोजगार है।