करनाल हरियाणा

इनकम टैक्स की छूट 5 लाख रुपए तक करे सरकार—बजरंग दास गर्ग

करनाल,
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने निजी होटल में राज्यस्तरीय व्यापारियों की मींटिग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आम जनता के लिए इनकम टैक्स में 2.50 लाख रूपये की वार्षिक छूट बहुत कम हैं। महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार को वार्षिक बजट में इनकम टैक्स में 2.50 रूपये से बढ़ाकर छूट 5 लाख रूपये तक की करनी चाहिए। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
उन्होंने कहा कि 5 लाख से 10 लाख रूपये तक की वार्षिक आय पर 5 प्रतिशत तथा 10 लाख रूपये से उपर की वार्षिक आय पर अधिकतम 20 प्रतिशत इनकम टैक्स होना चाहिए। मौजूदा समय में अधिकतम 30 प्रतिशत इनकम टैक्स है जो बहुत ज्यादा हैं। इतना अधिक टैक्स होने के कारण लोग टैक्स चोरी करने में लग जाते है। यदि टैक्स कम होगा तो कोई भी चोरी करने के बारे में नहीं सोचेगा।

राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद केंद्र सरकार को पहले से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति हुई है। इनकम टैक्स भी पहले से बहुत ज्यादा आया हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने जीएसटी प्रणाली में भी आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर 28 व 18 प्रतिशत टैक्स लगाकर जनता की कमर तोड कर रख दी हैं। पहले वस्तुओं पर टैक्स कम था, उस वस्तु पर जीएसटी बढ़ा दिया व जिस वस्तुओं पर टैक्स नहीं था उन वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाकर टैक्स लगा दिया गया। पैट्रोल व डीजल पर वेट व एक्साइज ड्यूटी दोनों मिल कर 57 प्रतिशत है, उसे जीएसटी के दायरे में नहीं लिया गया। जोकि सरासर गलत है। जीएसटी में अधिक टैक्स लगाकर सरकार सीधे—सीधे व्यापार को ठप्प करने में लगी है, साथ ही इससे महंगाई बढ़ रही है।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
श्री गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को जीएसटी के तहत अधिकतम टैक्स की दर 15 प्रतिशत करनी चाहिए और जीएसटी कानून में पूरी तरह सरलीकरण करके रिटर्न पहले की तरह तीन महीनें में एक भरने का कानून बनाना चाहिए, ताकि व्यापारी अपना व्यापार खुलकर कर सके।

प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार बार-बार टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता की कमर तोडने में लगी हुए हैं। अगर सरकार ने जीएसटी में संधोधन नहीं किया तो व्यापार मंडल व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में देश भर में अंदोलन करेगा।
जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
इस अवसर पर जिला चेयरमैन नरेन्द्र बम्बा, जिला प्रधान जेआर कालरा, गुड मंडी प्रधान राम लाल अग्रवाल, हरियाणा शूज एसो. प्रधान रामपाल धीर, सब्जी मंडी प्रधान अवतार सिंह तारी, असंध प्रधान राम निवास जिन्दल, पानीपत जिला प्रधान लक्ष्मी नारायण गुप्ता, शहरी प्रधान मुलक राज गर्ग, यमुनानगर जिला प्रधान राजेश सेठ, प्रदेश उपप्रधान केवल सिंह खबंदा, कुरूक्षेत्र प्रधान शशी जैन, प्रदेश सचिव फतेहचन्द गांधी, युवा प्रदेश प्रवक्ता राहुल गर्ग पंचकुला, प्रदेश संगठन मंत्री राजेन्द्र बंसल हिसार, तरावडी प्रधान शशी पाल गुप्ता, राईस मिल एसो प्रधान विनोद गोयल, सुशील गुप्ता, इंद्री प्रधान जय प्रकाश बंसल, रमेश सिंगला, व्यापारी नेता राजेश कोशिश, कैरोल कम्पनी के इंडिया हैड पवन सेठ, नोरथ हैड दीपक जोहर, विजय कुमार दिल्ली आदि व्यापारी नेता भारी संख्या में मौजूद थे।

Related posts

प्रद्युम्न हत्याकांड : ममता का सवाल ‘क्या अब हमें ईज्जत वापिस लौटा देगी पुलिस’

Jeewan Aadhar Editor Desk

SP आॅफिस के बाहर व्यक्ति ने पीया जहर

एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने की खुदकुशी—जानें विस्तृत रिपोर्ट