हिसार

डकैत ने गाड़ी चुराकर छिपा दी थी झाड़ियों में, कोर्ट ने भेजा जेल

हिसार,
सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रेम नगर स्थित आवास के बाहर से टाटा एस गाड़ी चुराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ करके पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ली है।
पुलिस ने गाड़ी चुराने के आरोप में मोहल्ला डोगरान निवासी रविंद्र उर्फ डकैत को गिरफ्तार किया है। उससे गाड़ी बरामद करके अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है। जांच अधिकारी एचसी विक्रांत ने बताया कि 18 दिसंबर को प्रेम नगर निवासी नेहा गोयल की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था। उसने आरोप लगाया था कि किसी अज्ञात ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को चोरी कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चोर का पता लगा। मुखबिरी मिली कि चोर रविंद्र उर्फ डकैत है, जोकि ​जिंदल ज्ञान केंद्र के बाहर खड़ा है। एचसी विक्रांत अपनी टीम के साथ ज्ञान केंद्र पहुंच गया। वहां आरोपी को पहचान उसे धर दबोचा। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उसने ही प्रेम नगर से गाड़ी चुराई थी लेकिन पकड़े जाने के डर से ऑटो मार्केट में झाड़ियों ले जाकर खड़ी कर दी थी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

एडीसी ने 14 वाहनों पर लगाया 3.40 लाख का जुर्माना, शहर में चलाया चेकिंग अभियान, 10 वाहन किए इंपाउंड

सरकार के आदेशों के बावजूद जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों को नहीं मिला दो माह से वेतन : आहूजा

आदमपुर में कमिश्नर ने किया मंडी का निरीक्षण, बैठक में डीएफएससी और व्यापार मंडल आमने-सामने