हिसार

स्वच्छता के लिए हजारों विद्यार्थी उतरे हिसार की सड़कों पर

हिसार,
सुनो शहर के बहन-भाई, साफ-सफाई में ही सबकी भलाई और ताऊ बोल्या ताई तै, बीमारी ना हो सफाई तै जैसे नारों से आज शहर की गलियां, सडक़ें व बाजार गुंजायमान हो उठे। शहर में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली में इन नारों के माध्यम से विभिन्न कॉलेजों, विश्वविद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थानों के हजारों विद्यार्थियों ने शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया।

नगर निगम के संयोजन में आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली को पुराने राजकीय महाविद्यालय मैदान से निगम आयुक्त अशोक कुमार बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात नगर निगम के अधीक्षक अभियंता रामजीलाल के नेतृत्व में करीब 2000 विद्यार्थियों के साथ जागरूकता रैली का यह कारवां अनुशासित ढंग से सुशीला भवन, लोहा मंडी चौक, बालसमंद रोड फाटक व मलिक चौक से गुजरते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचा।

रैली में शामिल विद्यार्थियों ने हाथों में ली आकर्षक संदेश लिखी पट्टिकाओं व स्वच्छता के जोरदार नारे लगाते हुए शहरवासियों का ध्यान साफ-सफाई की ओर दिलाया। रंग-बिरंगी पट्टिकाओं पर लिखवाए गए, आओ मिलकर कदम बढ़ाएं-अपने देश को स्वच्छ बनाएं, पॉलिथिन को ना कहें-कपड़े के थैले को हां कहें, गऊ माता ने हमें पुकारा-बीच सडक़ न डालें चारा, क्या आपने अपना फर्ज निभाया-आइए इस बदलाव का हिस्सा बनें और हिसार बदल रहा है-आप भी अपना फर्ज निभाएं जैसे नारों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

जागरूकता रैली को रवाना करने से पूर्व नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार बंसल ने कहा कि शहरवासियों को स्वच्छता से जोडऩे के लिए जो कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उनका प्रभाव अब दिखाई देने लगा है। लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और अब पहले के मुकाबले शहर काफी हद तक साफ-सुथरा दिखाई देने लगा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे साफ-सफाई को अपनी आदत में शामिल करें, क्योंकि इसका लाभ भी समाज के रूप में हम सबको ही मिलेगा।

नगर निगम के अधीक्षक अभियंता रामजीलाल ने बताया कि अब अपना शहर बदल रहा है। लोग गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने लगे हैं और कई स्थानों पर तो लोगों ने गीले कूड़े से खाद बनानी भी शुरू कर दी है जो उनके पौधों आदि में इस्तेमाल होती है। नगर निगम ने भी कई वार्डों में कंपोस्ट खाद बनाने के प्लांट शुरू करवाए हैं जिनके माध्यम से कूड़े का निष्पादन तो हो ही रहा है, साथ ही पार्कों में पौधों को भी अच्छी खाद मिलने लगी है। उन्होंने बताया कि अब निगम द्वारा कूड़ा उठाने के लिए जो वाहन घर-घर भेजे जा रहे हैं उनमें भी गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग डालने का प्रावधान किया गया है ताकि गीले कूड़े का उचित उपयोग किया जा सके।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने लोगों को सफाई अभियान में भागीदार बनाने के लिए स्वच्छता एप भी शुरू किया है जिसे कोई भी व्यक्ति प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकता है। शहर में किसी भी स्थान पर पड़े कूड़े का फोटो इस एप पर अपलोड करने के बाद 24 घंटे के भीतर नगर निगम द्वारा उस कूड़े की सफाई करवाई जाती है। यदि दो दिन तक सफाई न हो तो यह शिकायत सीधी मुख्यमंत्री के पास पहुंच जाती है जिस पर अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल में स्वच्छता एप इंस्टाल करें और इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल करें ताकि शहर को साफ-सुथरा रखा जा सके।

इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक सुभाष कुमार, सिटी टीम लीडर जसबीर कुंडू, संदीप, एफसी कॉलेज से अल्पना गुप्ता, सीमा गुप्ता, हकृवि से डॉ. भगत सिंह, डॉ. सतपाल, जाट कॉलेज से डॉ. राजपाल, डीएन कॉलेज से सुरेंद्र कुमार, आईटीआई से रामपति, ज्योति, राजकीय विद्यालय से अशोक श्योराण व सदभावना गु्रप से अमित कुमार सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि व गणमान्य शहरवासी भी मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

साध्वी शक्तिपुरी व महंत एतवार पुरी को सौंपी डेरे की जिम्मेवारी

हिसार में महिला जज सहित कोर्ट के 11 सदस्य क्वारनटीन

शान्ति निकेतन विद्यापीठ में हरियाणवी गाना ‘पागल’ की शूटिंग हुई