हिसार

दोस्तों की दगाबाजी ने ली विनय की जान

हिसार।
रूपयों के लेने-देन को लेकर सोमवार को जहर खाने वाले भिवानी निवासी विनय की मौत हो गई है। भिवानी के निवासी उसके पिता जगत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मृतक विनय के चार साथियों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान ने पिता ने बताया कि विनय ने गांव रावलवास शमशेर से 60 लाख रूपये और सिंकदर से 80 हजार रूपये लेने थे, जबकि गांव गोरछी निवासी संदीप से 11 लाख रूपये और गांव बड़सी निवासी आशीष से 14 लाख रूपये लेने थे। ये सभी मिलकर प्रोपर्टी का कारोबार करते थे और वर्ष 2014 से इनका हिसाब-किताब नहीं हुआ था। कई बार रूपयों को लेकर पंचायतें भी हुई, जहां आरोपी रूपये लौटाने की हामी भर लेते, लेकिन बाद में मुकर जाते। इससे तंग आकर सोमवार को विनय ने कीटनाशक खाकर खुदखुशी कर ली। इसके बाद युवक को हिसार के सामान्य हस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए निजी हस्पताल मेंरैफर किया गया। आज सुबह इलाज के दौरान विनय ने दम तौड़ दिया। विनय फतेहाबाद में एक टेलीकॉम कंपनी में ड्रिस्ट्रीब्यूटशन का काम करता था।

Related posts

तीस साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए धर्मपाल नागर

Jeewan Aadhar Editor Desk

नित्य प्रति करनी चाहिए गौमाता की सेवा : डा. मधु बिश्नोई

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : ससुर व पुत्रवधु पर घर में घुसकर हमला, डंडो से की पिटाई