राशिफल

राशिफल: 31 दिसंबर, रविवार

साप्ताहिक राशिफल: 01 जनवरी से 07 जनवरी 2018

मेष- धन वृद्धि के प्रयास सफल होंगे। आपके रुके हुए काम बनेंगे और सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है ध्यान रखें। कारोबार एवं नौकरी में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। खर्च बढ़ेगा, ध्यान रखें। वाहन प्रयोग में सावधानी रखें।

वृष- कार्यक्षेत्र में अत्यधिक उल्लास एवं प्रशंसा आपके द्वार पर दस्तक दे सकती है। आप अपने जूनियर्स की इच्छाओं का सम्मान करेंगे एवं उसी तरफ ध्यान भी ज्यादा देंगे। आर्थिक वृद्धि के अच्छे संयोग आपके लिए बन रहे हैं।

मिथुन- उपहार व सम्मान का लाभ मिलेगा। किसी कार्य के संपन्न होने से आपके स्वभाव एवं वर्चस्व में वृद्धि होगी।

कर्क- आर्थिक वृद्धि पाने के लिए जीवन में थोड़ा सा जागरूक होने की ज्यादा जरूरत है। निवेशों द्वारा भी अच्छे परिणाम आएंगे।

सिंह- निवेशों द्वारा भी अच्छे परिणाम आएंगे। कार्यक्षेत्र में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, इम्पोर्टेन्ट निर्णय आज टाल दें तो ही बेहतर होगा।

कन्या- नवम भाव में चन्द्रमा शुभ व्यय, कीर्ति की वृद्धिकारक है। व्यावसायिक दिशा में सफलता मिलेगी। अनावश्यक व्यय का सामना करना पड़ सकता है। विरोधियों का पराभव होगा। रोजी रोजगार में सफलता मिलेगी।

तुला- व्यावसायिक रूप से आपकी तारिफ होगी और आपके प्रयासों को सराहा जाएगा। आपको अपनी परियोजनाओं से लाभ होगा। कोर्ट कचहरी के मामले भी आपके लिए शुभ रहेंगे और फैसला आपके पक्ष में आने की उनकी पूरी संभावना है।

वृश्चिक- आर्थिक उन्नति के बहुत सारे अवसर आपको आज मिलते रहेंगे। कोई युवा व्यक्ति आपके जीवन में आपकी मदद कर सकते हैं। प्रेम संबंध में धैर्य के साथ अपने पक्ष को सामने रखें।

धनु- आर्थिक सुख एवं समृद्धि के योग आपके लिए बन रहे हैं। आप अपने निवेश की तरफ ज़्यादा ध्यान देंगे एवं उन्हें एक अच्छी प्लानिंग के तहत शुभ स्थितियों की तरफ अग्रसर करेंगे। दिल के मामलों में चिंता बढ़ने के आसार हैं।

मकर- कार्यक्षेत्र में अगर आप ज्यादा सुरक्षात्मक हो जाएंगे तो नुकसान आपको ही उठाना पड़ सकता है। आर्थिक मामले भी थोड़ा परेशानी आ सकती है। कोई ऐसा व्यक्ति जिनकी आर्थिक मामलों में पकड़ अच्छी है वह नुक्सान करा सकता है।

कुंभ- कार्यक्षेत्र में नयी शुरुआत के योग बन रहे हैं। आप अपनी वाक्पटुता के द्वारा अपने प्रॉजेक्ट्स को नए मुकाम तक लेकर आएंगे। निवेश करने से पहले अच्छाई और बुराई दोनों ही तरफ ध्यान देकर निवेश करेंगे तो बेहतर होगा।

मीन- आवश्यकता से अधिक विचार करने में कहीं अवसर आपके हाथ से निकल न जाए, इसका ध्यान रखना होगा। आज थोड़ी सी वित्तीय उथल-पुथल हो सकती है, कोई अनजाना आपकी मदद कर सकता है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

12 June 2023: मेष, कन्या, मकर राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का जानें राशिफल

30 November 2024 Ka Rashifal: आज शश राजयोग में चमकेगी 5 राशियों की किस्मत, जानें 12 राशियों का राशिफल

Jeewan Aadhar Editor Desk

6 फरवरी 2019: जानें बुधवार का राशिफल