हिसार

लग्जरी गाड़ी में सवार असामाजिक तत्वों ने किया अनेक वाहनों पर पथराव


हिसार (कुलश्रेष्ठ)

असामाजिक तत्व पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं और पुलिस वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है। आज तड़के भी कुछ ऐसा ही हुआ। बीती देर रात तक पुलिस अधीक्षक स्वयं नाइट डोमिनेशन मेें एक्टिव रहीं और असामाजिक तत्वों ने पुलिस की सक्रियता पर थोड़ी ही देर बाद प्रश्न चिह्न लगा दिया। नेशनल हाइवे-9 पर हिसार से सिरसा जाते हुए गांव ढंडूर के समीप, इसी हाइवे पर हांसी के नजदीक और हिसार से चंडीगढ़ जाते वक्त गांव चैनत के नजदीक एक लग्जरी गाड़ी में सवार असामाजिक तत्वों ने अनेक वाहनों पर पथराव किया और वाहन के रुकने पर उन्हें लूटने की नाकाम कोशिश भी की। मामले का पता चलतेे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, मगर तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए थे। नौकरी की तलाश है..तो जीवन आधार बिजनेस प्रबंधक बने और 3300 रुपए से लेकर 70 हजार 900 रुपए मासिक की नौकरी पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

गांव ढंडूर के नजदीक ट्रक चालक संदीप फौजी ने बताया कि वे खानक से फतेहाबाद सामान लेकर जा रहे थे। तड़के करीबन साढ़े तीन बजे जब वे ढंडूर के नजदीक पहुंचे तो हाइवे पर कुछ युवकों के हाथों में पत्थर और लाठी-डंडे थे। वे हाइवे से आ-जा रहे वाहनों पर फैंक रहे थे। कुछ वाहन थोड़ी आगे रुके हुए थे। एक पत्थर उनके ट्रक पर भी मारा गया। थोड़ी आगेे जाकर उन्होंने अपना ट्रक रोका तो उन्होंने देखा कि युवक उनके वाहन की तरफ भागने लगे। इसी बीच पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई वहां पर पहुंचती देखी तो युवक तुरंत वहां से लिंक रोड की तरफ फरार हो गए और पुलिस उनसे आकर मामले की पूछताछ करने लगी। संदीप फौजी ने बताया कि करीबन दस ऐसे वाहन थे, जिन पर असामाजिक तत्वों ने इसी तरह पथराव किया हुआ था। संदीप नेे यह भी बताया कि जब उन्होंने अन्य रूट पर चल रहे ट्रक एवं ट्राला चालकों ने फोन पर बात की तो उन्होंने गांव चैनत के नजदीक और हांसी के नजदीक भी इसी तरह वाहनों पर पथराव की घटना होने की बात बताई।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

आदमपुर की नंदीशाला में चलाया पौधारोपण अभियान

मिलन फाऊंडेशन ने किया समाजसेवा में अग्रणी महिलाओं को सम्मानित

अग्रोहा को इंडस्ट्री जोन घोषित करे : गर्ग