देश

सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर डाकघर में लूट

नई दिल्ली,
दिल्ली में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे सरकारी संस्थानों तक को निशाना बनाने से खौफ नहीं खा रहे। शनिवार को तड़के दिल्ली को रोहिणी में बदमाशों ने चौकीदार की हत्या कर जिला डाकघर में लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने रोहिणी के सेक्टर 7 में स्थित जिला डाकघर के चौकीदार के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। चौकीदार की पहचान 60 वर्षीय सुशील कुमार के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने सुशील कुमार के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

बदमाशों ने डाकघर से कितनी लूट की अभी इसका पता नहीं चल सका है, हालांकि पुलिस ने बताया कि लुटेरे डाकघर से कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और अन्य डिवाइस भी लूट ले गए। पुलिस ने बताया कि मृतक चौकीदार सुशील कुमार अगले ही महीने रिटायर होने वाला था।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

मोहाली में गरजा रोहित का बल्ला, तीसरा दोहरा शतक ठोका, श्रीलंका को 393 का टारगेट

Jeewan Aadhar Editor Desk

पारिवारिक रंजिश में ट्रिपल मर्डर, 2 भाई और एक की पत्नी मारी गई

राहुल गांधी को मिली कांग्रेस की कमान, निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

Jeewan Aadhar Editor Desk