हिसार

नैशनल किक बाक्सिंग में आदमपुर के संजय ने जीता गोल्ड

आदमपुर(अग्रवाल)
हाल ही में तेलंगाना राज्य के शहर हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में आदमपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र संजय कुमार ने गोल्ड मैडल हासिल किया है। संजय की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ सदस्यों ने उसे सम्मानित किया तथा उसके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य कैलाश सैनी ने कहा कि संजय ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्कूल व राज्य का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकारें खेलों के क्षेत्र में अनेक सुविधाएं व प्रोत्साहन उपलब्ध करा रही हैं ताकि प्रतिभावान खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें। सैनी ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि अगर कोई विद्यार्थी किसी भी खेल में जाना चाहता है तो उसे स्कूल की तरफ से हर तरह की मुमकिन सहायता व मार्गदर्शन मुहैया कराया जाएगा। सम्मान समारोह में शिक्षक करैनल सिंह, अरविंद गर्ग, राधेश्याम गोदारा, सुरेश कुमार, डा. मनबीर गोदारा, नरेंद्र कुमार, रंजन गोयल, महेंद्र गोदारा, सुधीर कुमार, सुचेता, लीला देवी, भतेरी देवी, कांता देवी, सपना, नेहा, गैरशिक्षक कर्मचारी रतनलाल, मनोहरलाल के अलावा स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक, जिलाध्यक्ष गायत्री देवी ने पार्टी मजबूती का दिया मंत्र

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बनाई काउंसलिंग टीम, घर बैठे लें जानकारी

आम आदमी पार्टी की ‘बदलो हरियाणा’ रथ यात्रा शुरू

Jeewan Aadhar Editor Desk