आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर खंड के गांव मोठसरा में मंगलवार शाम को जलघर में करीब 95 फीट ऊंची पानी की टंकी ढहने से एक बड़ा हादसा टल गया। इस टंकी में लाखों लीटर पानी भरा हुुआ था। टंकी गिरने से जलघर के कर्मचारी बाल-बाल बच गए और कोई जनहानि नही हुई। जानकारी के अनुसार 18 सितंबर 1980 को तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व.भजनलाल ने गांव मोठसरा के जलघर का उद्घाटन किया था।
करीब 38 साल पुरानी पानी की टंकी शाम को भरभराकर ढह गई। पास ही काम कर रहे बेलदार धीरा और अनुबंध आधार पर लगे बेलदार श्रीभगवान ने बताया कि टंकी दूसरी तरफ गिरने से वे बच गए। टंकी गिरने से लाखों लीटर पानी बह गया। टंकी गिरने की सूचना मिलते ही विभाग के एसडीओ अमृतपाल, जेई नीरज कुमार, ऑल हरियाणा, पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल यूनियन के प्रधान नरसी भादू मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि टंकी में पानी की क्षमता करीब 20 लाख की है। हादसे के वक्त गांव में पानी की सप्लाई दी जा रही थी। टंकी गिरने से करीब 10 लाख लीटर पानी बह गया।
वर्ल्ड बैंक स्कीम के तहत बना था जलघर
गांव मोठसरा का जलघर काफी पुराना है। इस जलघर से पहले मोठसरा के अलावा असरावां, जगाण, महलसरा आदि आसपास के गांवों में पानी की सप्लाई दी जाती थी। इसके बाद अन्य गांवों में जलघर बनने के बाद अब गांव मोठसरा में ही पानी की सप्लाई दी जा रही थी। गांव का जलघर वर्ल्ड बैंक स्कीम के तहत बना था। जिले में गांव काजला, मात्रश्याम, खारा खेड़ी, बालक चौपटा आदि गांवों में बने जलघरों में काफी पुरानी टंकियां है।