हिसार

सितम्बर में होंगे छात्र संघ चुनाव, मुख्य सचिव ने जारी किया पत्र

हिसार,
हरियाणा सरकार ने छात्र संघ के चुनाव करवाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस आशय की जानकारी लेकर गुजवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सितम्बर 2018 में छात्र संघ चुनाव लिंगदोह कमेटी और पंजाब व दिल्ली के पैटर्न के अनुसार करवाये जाएंगे। सरकार की और से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को नोटिफिकेशन जारी कर अपने प्रोस्पेक्टस में छापने के आदेश दे दिए है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।


इसीके साथ 5 दिनों से गुजवि में चल रहा इनसो का अनशन भी समाप्त हो गया। लिखित आश्वासन के बाद अनशन पर बैठे दिग्विजय सिंह चौटाला सहित सात छात्र नेताओं ने अपना अनशन समाप्त कर दिया। प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से भेजे गए पत्र को से गुजवि के कुलपति डॉ टंकेश्वर कुमार छात्र संघ चुनाव की सभी शर्ते लिखित रूप में स्वीकारने की प्रति अनशनकारियों को सौंपी।

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला को कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व वरिष्ठ कार्यकर्ता दलीप कुमार धनाना ने सहित अनशनकारी छात्र नेताओं जसविंदर खैरा, मंजू जाखड़, योगेश गौतम, असीम ढिल्लों व जयदेव नौलथा, अंकित देसवाल व सीना पहलवान को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। इस मौके पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, सांसद दुष्यंत चौटाला, जिला प्रधान राजेंद्र लितानी, विधायक रणबीर गंगवा, वेद नारंग, अनूप धानक, शीला भ्याण, युवा प्रदेशाध्यक्ष सुमित राणा, दिनेश डागर भी मौजूद थे।

दिग्विजय चौटाला ने इस संघर्ष को प्रदेश के हर छात्र की जीत बताया है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनसो अपने वायदे के मुताबिक एक वर्ष तक छात्र संघ का चुनाव नहीं लड़ेगी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

जिले के चारों टोलों पर किसानों का धरना, प्रदर्शन जारी, सरकार को कोसा

मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल तथा नशे जैसी व्याधियों से दूर रहकर अपने पसंदीदा खेल में प्रतिभागिता करें युवा : उपायुक्त

टिड्डी दल से बचाव के लिए जिला, उपमंडल व ग्राम स्तरीय कमेटियां गठित : उपायुक्त