हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों का आय दोगुनी करने का खाका खींचने आए हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर को किसानों व आंगनवाड़ी महिलाओं के तीखे आक्रोष का सामना करना पड़ा। रात से ही हकृवि में डटे दोनों मंत्री कार्यक्रम में तो पहुंच गए लेकिन हकृवि के चार नंबर गेट पर आंगनवाड़ी महिलाओं ने धरना देकर रास्ता रोक दिया। कुछ देर बाद सैंकड़ों किसान प्रदर्शन करते हुए गेट नंबर 1 पर पहुंच गए और वह रास्ता बाधित कर दिया। हालांकि पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर किसानों को हकृवि के चार नंबर गेट के पास ही रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के प्रबंध कम पड़ गए और किसान बैरिकेट्स पार करके गेट नंबर एक पर पहुंच गए।
किसानों व आंगनवाड़ी महिलाओं को कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की तरफ से बातचीत का आश्वासन भी मिला लेकिन आंगनवाड़ी महिलाएं यह देखकर भड़क गई कि एक तरफ तो उन्हें बातचीत का न्यौता दिया जा रहा है वहीं पुलिस ने धरनास्थल के पास रोडवेज की पांच बसें खड़ी कर रखी है, जाहिर है कि बातचीत के बहाने अगुवाई करने वाली महिला नेताओं को अंदर बुलाकर बाकियों को हिरासत में लिया जा सकता है। इसी तरह किसानों को भी बातचीत का न्यौता मिला लेकिन और कुछ किसान बातचीत के लिए भी पहुंचे लेकिन उन्होंने यह कहते मंत्री को लौटा दिया कि दो सप्ताह पानी के लिए वे ठोस आश्वासन दें। किसानों ने मंत्री को कहा कि आप पहले भी एक बार आश्वासन देकर वादाखिलाफी कर चुके हो, अब ठोस आश्वासन से ही बात बनेगी। इस पर मंत्री ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे। किसानों ने कहा कि जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में किसानों की आय दोगुना करने का खाका खींचने आए कृषि मंत्री को किसानों का ही विरोध झेलना पड़ा। किसानों में गुस्सा इस बात को लेकर भी था कि वे पिछले 40 दिनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार के किसी मंत्री ने आकर बातचीत करने की जरूरत नहीं समझी। किसानों ने कहा कि सत्ता में आने से पहले तो भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़, सुभाष बराला व अन्य किसानों के लिए स्वामीनाथन सहित अन्य मांगे बड़ी जोर-शोर से उठाते थे लेकिनसत्ता में आते ही स्वामीनाथन सहित अन्य मांगे पूरी करना तो दूर, किसानों की समस्याएं और ज्यादा बढ़ गई। किसानों को पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी नहीं मिल रहा, खाद, बीज, कीटनाशक व अन्य कृषि उपकरण महंगे होते जा रहे हैं वहीं अनेक बार मिलावटी व नकली बीज आने से किसानों पर दोहरी मार पड़ती है। मंत्री ने किसानों के समक्ष तर्क तो काफी दिये लेकिन उनकी एक नहीं चली।
उधर, दोनों मंत्रियों के कार्यक्रम व किसानों व आंगनवाड़ी महिलाओं द्वारा उनके विरोध के ऐलान के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन कल रात से ही रणनीति बनाने में लगा हुआ था। किसानों को हकृवि के चार नंबर गेट के पास रोकने का पुलिस का प्रयास विफल हो गया तो फिर पुलिस अधिकारियों ने यहां तैनात अधिकतर पुलिस बल को हकृवि के अंदर से ही एक नंबर गेट की तरफ शिफ्ट कर दिया। दोनों मंत्रियों के कार्यक्रम के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की सांसे फूली रही। खास बात यह रही कि सड़कों पर प्रदर्शन करके व हकृवि गेट पर धरना देकर जहां फसल पकाने लायक पानी मांग रहे थे और आंगनवाड़ी महिलाएं न्याय मांग रही थी, वहीं हकृवि के अंदर बैठे कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर किसानों की आय दोगुनी करने का मंत्र बता रहे थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे