हिसार

पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दड़ौली के नरेश ने लगाई सबसे ऊंची छलांग

आदमपुर (अग्रवाल)
फरीदाबाद में पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गांव दड़ौली के खिलाड़ी नरेश जांगड़ा ने ऊंची कूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर नैशनल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। विजेता खिलाड़ी का गांव दड़ौली पहुंचने पर ग्राम पंचायत द्वारा स्वागत एवं सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने विजेता खिलाड़ी को जिप में बैठाकर विजयी जलूस निकाला। सरपंच दलीप सिंह मंडेरना ने कहा कि खेल के क्षेत्र में केवल सामान्य खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि दिव्यांग खिलाड़ी भी अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं। सरकार पैरालम्पिक खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित देने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। ग्रामीणों ने मालाएं पहनाकर विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

साइंस ओम्लिपियाड में मदर्स प्राइड स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते अनेक पदक

आत्मरक्षा में सक्षम करके लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना वर्तमान समय की मांग : डॉ. सुभाष चंद्रा

संकट की घड़ी युवाओं ने संभाली कमान : शमशेर आर्य