आदमपुर (अग्रवाल)
फरीदाबाद में पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गांव दड़ौली के खिलाड़ी नरेश जांगड़ा ने ऊंची कूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर नैशनल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। विजेता खिलाड़ी का गांव दड़ौली पहुंचने पर ग्राम पंचायत द्वारा स्वागत एवं सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने विजेता खिलाड़ी को जिप में बैठाकर विजयी जलूस निकाला। सरपंच दलीप सिंह मंडेरना ने कहा कि खेल के क्षेत्र में केवल सामान्य खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि दिव्यांग खिलाड़ी भी अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं। सरकार पैरालम्पिक खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित देने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। ग्रामीणों ने मालाएं पहनाकर विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया।