हिसार,
हरियाणा से राज्यसभा सदस्य के लिए भाजपा की तरफ से उम्मीदवार जनरल डॉ. देवेंद्र पाल वत्स ने कहा है कि उन्होंने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में सीईओ के पद से नामांकन से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने के बाद यह मंजूर भी हो गया था। डा. वत्स कांग्रेसी विधायक करण सिंह दलाल के उस बयान पर प्रतिक्तिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमें कहा गया था कि जनरल वत्स का चयन व नामांकन संविधानसम्मत नहीं है और इसके खिलाफ वे हाईकोर्ट जाएंगे। जनरल वत्स ने कहा कि सांसद चुने जाने के बाद जनहित के कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता होगी।
ध्यान रहे, कांग्रेस नेता कर्ण सिंह दलाल और आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद ने जनरल वत्स की उम्मीदवारी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्होंने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के सीईओ पद से इस्तीफा देने की बात साफ नहीं की है, जोकि एक लाभ का पद है। ऐसे में यदि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है तो उनकी उम्मीदवारी रद्द की जानी चाहिए।