आदमपुर (अग्रवाल)
शनिचर अमावस्या के अवसर पर 17 मार्च को शनि शक्तिधाम सीसवाल में अटूट लंगर सुबह सवा नौ बजे से लगाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए शनि शक्तिधाम के महंत एडवोकेट जगदीप सैनी ने बताया कि सूर्य पुत्र शनि एवं यमराज के भ्राता शनि न्याय के देवता हैं। अपनी दशा साढ़ेसाती आदि में किए गए कर्म के भले या बुरे फल देते हैं। वैदज्ञ द्वारा बतलाए गए शनि महाराज की शांति या प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए शनिचर अमावस्या का काफी महत्व है।
उन्होंने कहा कि इस दिन शनि शक्तिधाम में लगने वाले भंड़ारे में प्रसाद ग्रहण करने का अलग महत्व है। इससे गृह क्लेश समाप्त होते है और आपसी प्रेमभाव बढ़ता है। इसके अलावा बिमारियों से निजात पाने के लिए भी शनि अमावस्या के अवसर पर भंड़ारे का प्रसाद ग्रहण करने से लाभ मिलता है।