आदमपुर (अग्रवाल)
जीवन आधार न्यूज पोर्टल की खबर का असर त्वरित देखने को मिला है। नागरिक अस्पताल के मुख्य गेट पर लगाए गए कैटल कैप्चर में दो मरीजों के पांव फंस जाने के बाद उन्हें हुई तकलीफों को जीवन आधार ने प्रमुखता से उठाते हुए इस मामले को कार्यकारी एसएमओ से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाया। इसका असर ये हुआ कि ठेकेदार ने महज कुछ ही घंटों में इसकी चौड़ाई कम करने के लिए दो पाइपों के मध्य एक पाइप और लगा दी।
ये पढ़े—नागरिक अस्पताल के कैटल कैप्चर में दो मरीजों के फंसे पांव, आफत में रही 20 मिनट तक जान
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मामले को गंभीर बताते हुए जीवन आधार न्यूज पोर्टल को आश्वासन दिया था कि वे मामले की रिपोर्ट तलब करेंगे। यदि नियमों के अनुसार कैटल कैप्चर नहीं बना है तो ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। वहीं कार्यकारी एसएमओ डा. द्वारकानाथ ने कहा कि वे इस कैटल कैप्चर को ठीक करने का निर्देश दे दिए थे। इसके चलते ठेकेदार ने तुरंत कैटल कैप्चर की दो पाइपों के मध्य आए बड़े गेप के बीच एक पाइप और लगा दी ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसे ना हो।
गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर एक महिला और एक पुरुष मरीज का पैर अस्पताल से लौटते समय कैटल कैप्चर की पाइपों में फंस गया। बाद में दोनों के पांव पाइप काटकर बाहर निकाले गए। गनीमत रही कि दोनों को ज्यादा चोट नहीं लगी। असल में, ठेकेदार ने नागरिक अस्पताल के गेट पर काफी गलत ढ़ंग से बनाया हुआ कैटल कैप्चर लगा दिया। पाइप बचाने के चक्कर में ठेकेदार ने दो पाइपों के मध्य काफी अंतर रख दिया। इसका खमियाजा अस्पताल में उपचार करवाने आए मरीजों को भुगतना पड़ा।