हिसार

असली के सपने दिखा नकली बेचने वाला काबू

हिसार।
अगर आप एलईडी खरीद रहे है और बिना बिल की ले रहे है, ये खबर आपके लिए है। एक—दो हजार बचाने के चक्कर में आप कहीं नकली एलईडी तो नहीं खरीद रहे। हिसार में असेम्बल्ड एलईडी पर ब्रांडेड कंपनी का मोनोग्राम चिपकाकर बेचने वाला गिरोह काफी समय से दुकान खोलकर बैठे है। ऐसी ही एक शिकायत पर पुलिस की टीम ने आज राधा बाजार में स्थित इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर छापामार कार्रवाई की। इस बात की सूचना मिलते ही बाजार के अन्य दुकानदार सतर्क हो गए और उन्होंने अपने स्थानों पर सूचना दे दी। पुलिस की टीम ने दोपहर को छापेमार कार्रवाई की और इसी बीच टीम ने उस दुकानदार के गोदाम पर भी छापेमार कार्रवाई की। टीम ने मौके से 15 एलईडी जब्त की है और साथ ही ब्रांडेड कंपनी के मोनोग्राम से भरे एक बॉक्स को भी साथ ले गई।

Related posts

मासूमों के साथ दरिंदगी पर भाजपा सरकार पर बरसे सांसद राजकुमार सैनी

बधाना के बयान से रोडवेज कर्मचारी यूनियन का कोई लेना देना नहीं : नैन

Jeewan Aadhar Editor Desk

अच्छी पहल : नशा बेचने वालों को आदमपुर पंचायत की दो टूक, तस्करी छोड़ो—समाज सुधारों

Jeewan Aadhar Editor Desk