हिसार

असली के सपने दिखा नकली बेचने वाला काबू

हिसार।
अगर आप एलईडी खरीद रहे है और बिना बिल की ले रहे है, ये खबर आपके लिए है। एक—दो हजार बचाने के चक्कर में आप कहीं नकली एलईडी तो नहीं खरीद रहे। हिसार में असेम्बल्ड एलईडी पर ब्रांडेड कंपनी का मोनोग्राम चिपकाकर बेचने वाला गिरोह काफी समय से दुकान खोलकर बैठे है। ऐसी ही एक शिकायत पर पुलिस की टीम ने आज राधा बाजार में स्थित इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर छापामार कार्रवाई की। इस बात की सूचना मिलते ही बाजार के अन्य दुकानदार सतर्क हो गए और उन्होंने अपने स्थानों पर सूचना दे दी। पुलिस की टीम ने दोपहर को छापेमार कार्रवाई की और इसी बीच टीम ने उस दुकानदार के गोदाम पर भी छापेमार कार्रवाई की। टीम ने मौके से 15 एलईडी जब्त की है और साथ ही ब्रांडेड कंपनी के मोनोग्राम से भरे एक बॉक्स को भी साथ ले गई।

Related posts

हांसी में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से जुड़े कार्य प्रगति पर

लड़कियों व महिलाओं को 5 रुपये में मिलेगा सैनेट्री पैड

किसानों को प्रधानमंत्री देंगे बड़ा तोहफा, धरतीपुत्र जल्द होंगे मालामाल—मनोहर लाल