हिसार

असली के सपने दिखा नकली बेचने वाला काबू

हिसार।
अगर आप एलईडी खरीद रहे है और बिना बिल की ले रहे है, ये खबर आपके लिए है। एक—दो हजार बचाने के चक्कर में आप कहीं नकली एलईडी तो नहीं खरीद रहे। हिसार में असेम्बल्ड एलईडी पर ब्रांडेड कंपनी का मोनोग्राम चिपकाकर बेचने वाला गिरोह काफी समय से दुकान खोलकर बैठे है। ऐसी ही एक शिकायत पर पुलिस की टीम ने आज राधा बाजार में स्थित इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर छापामार कार्रवाई की। इस बात की सूचना मिलते ही बाजार के अन्य दुकानदार सतर्क हो गए और उन्होंने अपने स्थानों पर सूचना दे दी। पुलिस की टीम ने दोपहर को छापेमार कार्रवाई की और इसी बीच टीम ने उस दुकानदार के गोदाम पर भी छापेमार कार्रवाई की। टीम ने मौके से 15 एलईडी जब्त की है और साथ ही ब्रांडेड कंपनी के मोनोग्राम से भरे एक बॉक्स को भी साथ ले गई।

Related posts

राज्यकवि उदयभानु हंस का निधन,बुधवार को होगा अंतिम संस्कार

Jeewan Aadhar Editor Desk

मिर्चपुर के फौजी की सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में छाया मातम

Jeewan Aadhar Editor Desk

तेल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ वामदलों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन