हिसार

कृषि सलाह और समाधान केन्द्र यूनिमार्ट का हिसार में शुभारंभ

हिसार(ओपी शर्मा)
कृषि सलाह और समाधान के लिए यूपीएल लिमिटेड ने हिसार अनाज मंडी में अपना केंद्र यूनिमार्ट स्थापित किया है। यूनिमार्ट के क्षेत्रिय निर्देशक समीर टंडन ने कहा कि यूनिमार्ट किसानों को कृषि उत्पादों के साथ-साथ मृदा परिक्षण-विश्लेषण, जल संरक्षण और मिट्टी स्वास्थ, मौसम जानकारी, कृषि सलाह, आदर्श फार्म सर्विसेस, उत्पाद मार्केटिंग, फसल कटाई बाद के समाधान एवम् किसान प्रशिक्षण के कार्य की ट्रैनिंग देता है। यूनिमार्ट का मुख्य उद्देश्य कृषि सलाह और समाधान द्वारा प्रति एकड़ उत्पादन बढ़ाने और खेती के प्रति एकड़ लगत में कमी करके, भारतीय किसानो के जीवन को बदलना है।

उन्होंने कहा कि हम यूनिमार्ट को भारतीय किसानों के लिए पूर्ण समाधान के स्वरूप मे देखते है। भारतीय किसानों की उपज सुधारने और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के प्रयास में यूनिमार्ट हमेशा एक पूर्ण फसल समाधान के रूप में मील का पत्थर साबित होगा। हम इसे और अलग—अलग जगह पर विकसित करने का प्रयास कर रहे है।
इस अवसर पर डॉक्टर विनोद फोगाट तथा सुरेश रेड्डी ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों किसानों ने भाग लिया।

Related posts

जय मां दुर्गा मंडल ने बैकुंठ धाम में आरा मशीन लगवाई

गेहूं की फसल की किसानों को होनी चाहिए सीधी पेमेंट, आढ़ती को उसकी दी जाए कमीशन : राजेन्द्र बिचपड़ी

रक्तदान का पर्याय बने राकेश शर्मा