हिसार

सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में भारी भरकम बढ़ोतरी करके जनता के मुंह का निवाला छीनने का काम किया : गर्ग

बजरंग गर्ग ने प्रधानमंत्री व पेट्रोलियम मंत्री को पत्र लिखकर पेट्रोल व डीजल पर टैक्स कम करके आम जनता को राहत देने की मांग की

हिसार,
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि लगातार सरकार द्वारा गैस सिलेंडर, पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी भरकम बढ़ोतरी करके जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है जो निंदनीय है। गैस सिलेंडर के रेटों की बढ़ोतरी के कारण आम जनता का रसोई का बजट बिगड़ गया है। जो गैस सिलेंडर लगभग 350 रुपए का हुआ करता आज उसकी कीमत सरकार ने 796 रुपए करके महंगाई को बढ़ावा दिया है।
बजरंग दास गर्ग ने कहा कि लगातार देश व प्रदेश में महंगाई बढ़ने व सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी करके सरकार ने गरीबों के मुंह का निवाला छीना है। गैस सिलेंडर पर जो गरीबों को सबसिडी मिलती थी, सरकार ने सबसिडी बंद करके गरीबों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि 31 रुपए प्रति लीटर वाला कच्चा तेल पर सरकार द्वारा भारी भरकम टैक्स लगाकर जनता को अलग-अलग राज्यों में 87 रुपए से 98 रुपए प्रति लीटर तक पेट्रोल व डीजल मिल रहा है जबकि पेट्रोल के कच्चे तेलों की कीमत 29 रुपए 71 पैसे हैं। उस पर केंद्र सरकार का टैक्स 32 रुपए 98 पैसे व राज्य सरकार का 19 रुपए 92 पैसे भारी भरकम टैक्स लगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन सिर्फ 3 रुपए 69 पैसे प्रति लीटर है इसी प्रकार डीजल के कच्चे तेल की कीमत 30 रुपए 89 पैसे हैं, उस पर केंद्र सरकार का टैक्स 31 रुपए 83 पैसे हैं और हरियाणा सरकार का 11 रुपए 22 पैसे भारी भरकम टैक्स लगाया हुआ है जो विश्व में टैक्स की दरें भारत में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल के रेटों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण लगभग 25 प्रतिशत ट्रांसपोर्ट महंगी हो गई है जिसमें महंगाई की मार हर जरूरत के सामान पर पड़ी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर तुरंत प्रभाव से गैस सिलेंडर की भारी-भरकम बढ़ोतरी वापिस लेने व पेट्रोल व डीजल पर टैक्स कम करने की मांग की है ताकि देश की आम जनता को महंगाई से राहत मिल सके।

Related posts

सरकारी मुलाजिम है,, नहीं मानेंगे कहना

दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने दी संतुलित आहार पर प्रस्तुति

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर व्यपार मंडल के पूर्व प्रधान श्यामलाल जैन का दोहता कल कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सवालों का देगा जबाव