हिसार

इ्ंद्र हुए मेहबान, सूरज की तपती से मिली निजात


हिसार

प्री-मानसून के आगमन से पहले की बारिश ने शहरवासियों को तेज धूप से तो राहत दे दी, मगर हवा की गति काफी धीमी होने के चलते आद्र्रता अधिक होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
आज सुबह तकरीबन सवा पांच बजे हिसार और हांसी सहित प्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश से तापमान में गिरावट आंकी गई। मगर सुबह लगभग आठ बजे से 11 बजे तक सूरज की धूप के साथ हवा न के बराबर चलने से आद्र्र्रता अधिक हो गई। वहीं दोपहर करीबन 12 बजे आसमान में घनी काली घटाओं के साथ तकरीबन सवा घंटा बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान शहर में कुल 2.8 एमएम बारिश आंकी गई। हर बार की तरह शहर में बारिश के दौरान मुख्य मार्ग पर पानी खड़ा हो गया और तकरीबन दो घंटे तक सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। इसी तरह कम बारिश के बावजूद शहर की कुछ कॉलोनियों की सड़कों पर जलभराव की आंशिक समय के लिए स्थिति बनी।
चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हिसार के अलावा रोहतक में भी आज सुबह से हो रही तेज बारिश के दौरान दोपहर तक 11 एमएम बारिश आंकी जा चुकी है, जोकि अभी तक की इस मौसम की सबसे अधिक बारिश है

Related posts

सब्जी मंडी नहीं होगी बंद, अफवाह से बचें : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : घर के आगे बैठे बुजुर्ग को कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत

पारूलता ने संभाला हिसार की डीआईपीआरओ का कार्यभार