उत्तर प्रदेश

पंचायत ने दलित किशोरी की इज्जत की बोली लगाई 3 लाख रुपए

मेरठ,
मेरठ जिले की एक पंचायत ने इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक फैसला सुनाया है। खबर मेरठ के खरखौदा थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, मेरठ के छतरी गांव के दो दबंगों ने दलित किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया और अश्लील वीडियो बनाकर चार महीने तक ब्लैकमेल करते थे। इसका खुलासा किशोरी के गर्भवती होने पर हुआ। मामला सामने आने के बाद जब परिजन पुलिस के पास जाने लगे तो गांव की पंचायत ने पीड़ित परिवार को लोक-लाज का हवाला दिया और पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दलित किशोरी की इज्जत की बोली लगाई, जिसकी कीमत तीन लाख रुपए तय की गई। पीड़ित की मां का कहना है, ‘हमें पैसे नहीं न्याय चाहिए’।

2 लाख तत्काल, 1 लाख अबॉर्शन के लिए
पीड़ित परिवार के मुताबिक, बलात्कार के एवज में पंचायत ने पीड़िता की आबरू का सौदा लाख में किया। पंचायत ने अपने फरमान में दो लाख रुपए तत्काल देने और 1 लाख रुपए अबॉर्शन के लिए देने का हुक्म जारी किया।

गर्भवती होने के बाद हुआ खुलासा
पीड़ित परिवार के मुताबिक, नाबालिग पीड़िता के साथ हुई इस वारदात का खुलासा तब हुआ, जब किशोरी गर्भवती हो गई। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपने परिजनों के साथ रोजाना पड़ोस के ही गांव में मजदूरी करने जाती थी। वहीं गांव के ही दो दंबगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो क्लिप भी बना ली थी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पंचायत का ये फरमान जब मीडिया की सुर्खियां बनी तो पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस आरोपियों का तलाश में जुटी हुई है।

आरोपी गांव से फरार
रेप आरोपियों कि धरपकड़ के लिये पुलिस छतरी गांव में दबिश दे रही है, लेकिन आरोपी अपने घर से फरार है। पुलिस ने आरोपियों के परिजनों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए है। वहीं आरोपियों के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों को झूठा फंसाया जा रहा है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

खुदाई में मिले 4000 साल पुराने रथ-मुकुट, जानिए क्या है महाभारत से ताल्लुक

पुलिस की वर्दी पर विराजमान होंगे भगवान श्रीकृष्ण

Jeewan Aadhar Editor Desk

कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्‍ड मेडल जीतने वाली पूनम यादव के साथ मारपीट