हिसार

किसानों को लूट रहे गांवों के लोकल एजेंट, गेहूं के तोल में भारी गड़बड़ी,किसानों ने दी पुलिस में शिकायत

हिसार,
निकटवर्ती गांव मैयड़ के किसान विजेंद्र पुत्र रामेश्वर व कप्तान ने गेहूं के एजेंट सतबीर पुत्र भगवाना व राममेहर पुत्र रामस्वरूप गांव भगाना निवासी द्वारा गेहूं के तोल में गड़बड़ी करने पर पुलिस को शिकायत देकर एजेंटों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। किसान विजेंद्र व कप्तान ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में गेहूं की फसल निकाली थी जिसे लोकल एजेंटों द्वारा खेत में जाकर गेहूं की खरीद की और उसे कट्टों में तोल कर भरवा दिया। जब एजेंटों द्वारा गेहूं को तोला गया तो उस समय वे वहीं मौजूद थे जिसमें उन्होंने हर कट्टे में 50 किलोग्राम वजन के हिसाब से गेहूं तोलकर 350 कट्टे भर कर रख दी और ले जाने के लिए वहीं छोड़ दिया इनमें से कुछ कट्टे एजेंट एक चक्कर में साथ ले गया जबकि 280 कट्टे खेत में ही रह गए। विजेंद्र ने बताया कि इसमें से कुछ गेहूं उसे अपने सांझेदार कप्तान को भी देनी थी जिस पर उसने इस गेहूं में से अपनी फसल लेने की बात कही जो कि पहले से एजेंट द्वारा तोली गई थी जिस पर सांझेदार कप्तान ने गेहूं को पुन: तोलकर लेने की बात कही। इस दौरान जिन कट्टों को तोला गया उन सभी में 1.5 से 2 किलोग्राम तक गेहूं अधिक पाई गई। इन कट्टों में गेहूं अधिक मिलने पर उन्होंने सभी कट्टों को तोला तो सभी कट्टों में भी इसी तरह से अधिक गेहूं मिली। इसके बाद गांव भगाणा के सरपंच शक्ति सिंह व मैयड़ के सरपंच औमप्रकाश माइयड़ को मौके पर बुलाया गया और पंचायती तौर पर उनके सामने गेहूं का तोल करवाया जिसमें भी गडबड़ी पाई गई। जब किसान बिजेंद्र को धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ तो उन्होंने एजेंटों को बुलाया गया तो नानुकर करने लगे लेकिन पंचायती दबाव के बाद उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। जब इन एजेंटों से खरीद-बेच करने वाले अन्य किसानों ने भी अपनी गेहूं का तोल जांचा तो उसमें गडबड़ी पाई गई। किसानों के कहा कि इस तरह से एजेंटों द्वारा तीन से चार हजार कट्टे तोले जाते हैं जिसमें लाखों रुपये की गड़बड़ी की संभावना है।
किसान बिजेंद्र को अपने साथ धोखाधड़ी का पता लगने के बाद तुरंत इसकी शिकायत पुलिस व मार्केट कमेटी दी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर किसानों में रोष है। मार्केट कमेटी के कुछ कर्मचारी मौके पर आए थे जिन्होंने भी जांच-पड़ताल की ओर इसे सही पाया परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। किसानों ने मांग उठाई कि उनके साथ हुई धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो ताकि वे अन्य किसानों को लूट का शिकार ना बना सकें।
इस मौके पर किसान कल्याण संगठन के राज्य प्रधान बिरेंद्र आर्य ने कहा कि कई एजेंट व आढ़ती भोले-भाले किसानों की खून-पसीने की कमाई को धोखाधड़ी करके लूट रहे हैं। यदि इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई तो किसान कल्याण संगठन धरने व प्रदर्शन कर किसानों को न्याय दिलवाएगा।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सतगुरु नानक परगट्या, मिटी धुंध जग चानण होया…

प्रशासन की लापरवाही के कारण राशन वितरण ना होने से ग्रामीण परेशान

मलापुर गांव में योग शिरोमणि गुरु गोरखनाथ के मंदिर की आधारशिला रखी गई : योगीराज जय भगवान

Jeewan Aadhar Editor Desk